May Vrat or Tyohar List 2025: सीता नवमी, नृसिंह जयंती, बुद्ध पूर्णिमा से लेकर वट सावित्री व्रत तक मई में पड़ेंगे 1 दर्जन से भी ज्‍यादा बड़े त्‍योहार, जानें शुभ तिथियां और मुहूर्त

WhatsApp Channel Join Now

वर्ष 2025 जल्‍दी-जल्‍दी आगे की ओर बढ़ता जा रहा है। साल का 5वां महीना मई भी आ ही गया है। वैसे तो मई का पूरा महीना तपती और चिपचिपाती गर्मियों वाला होता है, मगर इस माह में ढेरों त्‍योहार आते हैं, जो आपके उत्‍साह को जरा भी कम नहीं होने देते हैं। आज हम इस लेख में मई में आने वाले उन्‍हीं तीज-त्‍योहारों के विषय में बात करेंगे और आपको हिंदी पंचांग के अनुसार उनकी तिथि और शुभ मुहूर्त भी बताएंगे।

27efa54f6f

मई के तीज-त्‍योहार की पूरी लिस्‍ट 

1 मई, गुरुवार - विनायक चतुर्थी
2 मई, शुक्रवार- स्‍कंद षष्‍ठी
3 मई, शनिवार- गंगा सप्‍तमी
4 मई, रविवार- भानु सप्‍तमी
4 मई, रविवार- अग्नि नक्षत्र प्रारंभ
5 मई , सोमवार- सीता नवमी
5 मई , सोमवार- बगलामुखी जयंती
7 मई, बुधवार- त्रिशूर पूरम
8 मई, गुरुवार- मोहिनी एकादशी
8 मई, गुरुवार- परशुराम द्वादशी
11 मई, रविवार- नृसिंह जयंती
11 मई, रविवार- छिन्‍नमस्तिका जयंती
12 मई, सोमवार- बुद्ध पूर्णिमा
12 मई, सोमवार- चित्रा पौर्णमी
13 मई, मंगलवार-नारद जयंती
23 मई, शुक्रवार- अपरा एकादशी
24 मई, शनिवार- प्रदोष व्रत
26 मई, सोमवार-वट सावित्री व्रत
27 मई, मंगलवार- शनि जयंती

Share this story