Mauni Amavasya 2026: 18 या 19 जनवरी… कब है मौनी अमावस्या? एक क्लिक में दूर करें कंफ्यूजन

WhatsApp Channel Join Now

हिंदू धर्म में माघ महीने का विशेष महत्व होता है.इसी महीने में आने वाली मौनी अमावस्या को साल की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण अमावस्या माना जाता है.इस दिन मौन रहकर व्रत करने और पवित्र नदियों में स्नान करने की परंपरा है. लेकिन इस साल तारीखों को लेकर लोगों के मन में थोड़ा कंफ्यूजन है कि मौनी अमावस्या 18 जनवरी को मनाई जाएगी या 19 जनवरी को? अगर आप भी असमंजस में हैं, तो चलिए इसे विस्तार से समझते हैं.

Mauni Amavasya 2026 Date: 18 या 19 जनवरी कब है मौनी अमावस्या? जानिए तिथि,  दान- स्नान का शुभ मुहूर्त और महत्व: Kab hai Mauni Amavasya Mauni Amavasya  2026, Mauni Amavasya | Jansatta

कब है मौनी अमावस्या?
पंचांग और ज्योतिषीय गणना के अनुसार, साल 2026 में मौनी अमावस्या 19 जनवरी, सोमवार को मनाई जाएगी. भले ही अमावस्या तिथि की शुरुआत 18 जनवरी की शाम से हो सकती है, लेकिन हिंदू धर्म में उदया तिथि यानी सूर्योदय के समय वाली तिथि को ही प्राथमिकता दी जाती है. इसलिए, व्रत, दान-पुण्य और संगम स्नान के लिए 19 जनवरी का दिन ही सबसे शुभ है.

माघ मेले का आगाज
आपको बता दें कि 3 जनवरी 2026 को पौष पूर्णिमा के साथ ही संगम की रेती पर विश्व प्रसिद्ध माघ मेले की शुरुआत हो चुकी है. यह मेला 15 फरवरी 2026 को महाशिवरात्रि के पर्व तक चलेगा. इस पूरे डेढ़ महीने के दौरान मौनी अमावस्या का दिन सबसे खास माना जाता है, क्योंकि इस दिन श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ती है.

शुभ मुहूर्त और समय
शास्त्रों के अनुसार, मौनी अमावस्या पर ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करना अमृत के समान माना गया है.

अमावस्या तिथि प्रारंभ: 18 जनवरी 2026

अमावस्या तिथि का समापन : 19 जनवरी 2026 (शाम तक)

स्नान-दान का समय: 19 जनवरी को सूर्योदय से लेकर पूरे दिन दान-पुण्य किया जा सकेगा.

मौन व्रत और दान का महत्व
जैसा कि नाम से ही पता चलता है मौनी अमावस्या यानी मौन रहने का दिन होता है. इस दिन प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर स्नान करने का पुण्य अश्वमेध यज्ञ के समान बताया गया है. अगर आप संगम नहीं जा सकते, तो घर में ही नहाने के पानी में थोड़ा गंगाजल मिलाकर स्नान कर सकते हैं.

Mauni Amavasya 2026 Date muhurat snan daan time | Mauni Amavasya 2026 mein  kab hai | significance of magha amavasya 2026 | मौनी अमावस्या कब है? माघ  मेले का सबसे बड़ा स्नान,

इस दिन क्या करें?
स्नान:
सूर्योदय से पहले किसी पवित्र नदी या घर पर गंगाजल डालकर स्नान करें.

मौन रहें: कोशिश करें कि कम से कम सवा घंटे या संभव हो तो पूरे दिन मौन व्रत रखें.

दान: तिल, गुड़, घी, गर्म कपड़े और अन्न का दान जरूरतमंदों को करें.

पितृ तर्पण: पूर्वजों की शांति के लिए यह दिन बहुत उत्तम माना जाता है, इसलिए इस खास दिन उनका तर्पण भी कर सकते हैं.

Share this story