Masik Shivratri 2025: नए साल में कब-कब है मासिक शिवरात्रि, जान लें सभी तारीखें
हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि का दिन भगवान शिव का माना गया है। हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान शिव की पूजा और व्रत किया जाता है। हर साल 12 मासिक शिवरात्रि पड़ती है। यानी हर महिने एक मासिक शिवरात्रि का व्रत पड़ता है। अब नया साल आने वाला है। ऐसे में आइए जानते है नए साल में मासिक शिवरात्रि कब-कब होगी। दरअसल, हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि मासिक शिवरात्रि होती है।

2025 में मासिक शिवरात्रि की तिथियां
जनवरी महीने में 27 तारीख को मासिक शिवरात्रि होगी। इस दिन सोमवार है।
फरवरी महीने में 26 तारीख को महाशिवरात्रि होगी। इस दिन बुधवार है।
मार्च महीने में 27 तारीख को गुरुवार के दिन मासिक शिवरात्रि होगी।
अप्रैल महीने में मासिक शिवरात्रि 26 तारीख को होगी। इस दिन शनिवार है।
मई में 25 तारीख को रविवार के दिन मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी।
जून में मासिक शिवरात्रि 23 तारीख को पड़ेगी। इस दिन सोमवार है।
जुलाई में बुधवार 23 तारीख को मासिक या कहें श्रावण शिवरात्रि होगी।
अगस्त में 21 तारीख को मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी। इस दिन गुरुवार है।
सितंबर में 19 तारीख शुक्रवार को मासिक शिवरात्रि रहेगी।
अक्टूबर में भी 19 तारीख को मासिक शिवरात्रि होगी। इस दिन रविवार है।
नवंबर में 18 तारीख मंगलवार को मासिक शिवरात्रि रहेगी।
दिसंबर में भी मासिक शिवरात्रि 18 तारीख को होगी इस दिन गुरुवार है।
मासिक शिवरात्रि का महत्व
धार्मिक मान्यता है कि जो भी मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा करता है उसे मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। साथ ही सुख-समृद्धि और धन-धान्य में भी बढ़ोतरी होती है। मान्यता ये भी है कि जो भी मासिक शिवरात्रि का व्रत करता है उसे शारीरिक और मानसिक रोगों से छुटकारा मिल जाता है। इतना ही नहीं इस व्रत को करने वालों का जीवन सकारात्मकता से भर जाता है।

