Krishna Chhatti 2025: छठी पर कान्हा को लगाएं ये खास भोग, बढ़ेगी घर में सुख-समृद्धि, पूरी होगी हर मनोकामना!

WhatsApp Channel Join Now

जन्माष्टमी के ठीक छह दिन बाद कन्हैया की छठी मनाने की परंपरा है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को विशेष भोग अर्पित किए जाते हैं और महिलाएं घर में शुभ कार्य कर सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन कान्हा जी को छप्पन भोग जितना ही फल देने वाले खास भोग लगाने से हर मनोकामना पूरी होती है. चलिए जानते हैं कान्हा की छठी के दिन उन्हें कौन-कौन सी चीजों का भोग लगाना शुभ माना जाता है.

छठी पर कान्हा जी को लगाएं इन चीज़ों का भोग
पंजीरी

पंजीरी को भगवान कृष्ण का पसंदीदा भोग माना जाता है. इसे धनिया पाउडर, घी, चीनी और सूखे मेवों से बनाया जाता है. आप इसे छठी के दिन बनाकर कान्हा जी को भोग लगा सकते हैं. इसे बनाने में ज़्यादा समय भी नहीं लगता.

laddu gopal chhathi 2025
माखन-मिश्री
माखन-मिश्री भी कान्हा जी को बहुत प्रिय है, इसलिए इसे जन्माष्टमी के साथ-साथ छठी के दिन भी भोग में चढ़ाया जाता है. माखन-मिश्री का भोग लगाने से भगवान कृष्ण जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.

खीर
खीर एक पारंपरिक भारतीय मिठाई है जो चावल, दूध और चीनी से बनती है. यह अक्सर किसी भी शुभ अवसर पर बनाई जाती है. खीर को भी भगवान कृष्ण का पसंदीदा भोग माना जाता है. आप इसे छठी के दिन बना सकते हैं और कान्हा जी को इसका भोग लगा सकते हैं.

laddu gopal bhog

पंचामृत
पंचामृत, जैसा कि नाम से पता चलता है, पांच चीज़ों के मिश्रण से बनता है. दूध, दही, घी, शहद और गंगा जल. यह एक बहुत ही पवित्र भोग होता है जो भगवान कृष्ण को चढ़ाया जाता है. आप छठी के दिन पंचामृत बनाकर भी कान्हा जी को भोग लगा सकते हैं.

इन सब के अलावा, आप घर में बने ताज़े फलों, मिठाइयों और नमकीन का भोग भी कान्हा जी को लगा सकते हैं.

इस दिन करें ये पूजन विधि
सुबह स्नान के बाद घर के मंदिर को साफ करें. श्रीकृष्ण को पंचामृत स्नान कराएं. पीले वस्त्र पहनाकर फूलों से श्रृंगार करें. तुलसीदल, माखन-मिश्री, खीर और फल का भोग लगाएं. धूप-दीप जलाकर ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जप करें. शाम के समय घर की महिलाएं गीत-भजन गाकर उत्सव का आनंद लेती हैं.

Share this story