Karwa Chauth 2024: करवा चौथ का चांद न दिखने पर कैसे खोलें व्रत? क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त यहां जान लें सबकुछ 

m
WhatsApp Channel Join Now

करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के बीच बेहद खास होता है। इस दिन पर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और शादीशुदा जीवन की खुशहाली के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और रात में चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद अपना व्रत खोलती हैं। ऐसे में अगर आपको किसी वजह से चांद नहीं दिखाई दे रहा या फिर बहुत ही देर से दिखाई दे रहा है, तो आप इन तरीकों से भी अपना व्रत खोल सकती हैं। धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत को करने से पति की उम्र लंबी होती है और वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है। करवा चौथ को करक चतुर्थी भी कहा जाता है। करवा चौथ के दिन शादीशुदा महिलाएं भगवान शिव, माता पार्वती और कार्तिकेय के साथ-साथ भगवान गणेश की भी पूजा करती हैं। करवा चौथ व्रत में चांद के दर्शन के बिना व्रत अधूरा माना जाता है।तो यहां जानते हैं कि अगर करवा चौथ के दिन चांद दिखाई न दे तो क्या करना चाहिए। 

m

करवा चौथ शुभ मुहूर्त
कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 20 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 46 मिनट पर शुरू होगी। वहीं इस तिथि का समापन 21 अक्टूबर को सुबह 4 बजकर 16 मिनट पर होगा। ऐसे में करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर को किया जाएगा। 

करवा चौथ व्रत का समय – सुबह 6 बजकर 34 मिनट से शाम 7 बजकर 22 मिनट पर
करवा चौथ का पूजा मुहूर्त – शाम 5 बजकर 47 मिनट से 7 बजकर 04 मिनट तक
करवा चौथ के दिन चन्द्रोदय का समय – रात 07 बजकर 54 मिनट पर

m

बिना चांद के करवा चौथ व्रत कैसे खोलें?
कभी-कभी कुछ शहरों में बारिश या फिर धुंध की वजह से चांद नजर नहीं आता। ऐसे में अगर आपके साथ भी ऐसा हो, तो आप जिस दिशा में चांद उगता है उस दिशा की ओर मुंह करके खड़े हो जाएं। इसके बाद चंद्र देव का ध्यान करते हुए उन्हें अर्घ्य दें और अपना व्रत खोल लें। 

करवा चौथ पर चांद नहीं दिखने पर क्या करें?
भगवान शिव अपने मस्तक पर चंद्र देव को धारण किए रहते हैं. ऐसे में अगर आपको चांद न दिखे तो आप शिव जी के प्रतिमा में उनके मस्तक पर विराजमान चंद्रदेव के दर्शन करके भी अपना व्रत खोल सकती हैं। इसी के साथ शिव मंदिर जाकर भी इसी तरह चंद्रमा का दर्शन किया जा सकता है। 

m

इस तरीके से भी देख सकते हैं चांद
आज के इस डिजिटल दौर में आप टैक्नॉलजी की मदद से भी अपने व्रत का पारण कर सकती हैं। इसके लिए आपने किसी रिश्तेदार के पास, जिनके यहां चांद निकल चुका है, विडियो कॉल करके भी चंद्र देव के दर्शन कर उन्हें अर्घ्य दे सकती हैं। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story