Kartik Purnima 2024: कार्तिक पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी को इन चीजों को करें अर्पित, पैसों का रहेगा पूरे साल घर में आगमन
कार्तिक पूर्णिमा पर हर साल देव दिवाली मनाई जाती है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है। ऐसा माना जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन लक्ष्मी पूजन करने से घर में सुख-समृद्धि, धन, वैभव, ऐश्वर्य बना रहता है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन जहां एक ओर माता लक्ष्मी की आराधना करनी चाहिए वहीं, दूसरी ओर इस दिन मां लक्ष्मी को कुछ चीजें अर्पित करनी चाहिए। आइये जानते हैं वो चीजें क्या है।

कार्तिक पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को अर्पित करें कौड़ी
कौड़ी को शुभता का प्रतीक माना जाता है और माता लक्ष्मी के हाथों में कौड़ियों का स्थान माना गया है। ऐसे में कार्तिक पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को पूजा के दौरान कौड़ियां अवश्य अर्पित करनी चाहिए। इससे घर में सकारात्मक परिणाम नजर आने लगते हैं।

कार्तिक पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को अर्पित करें कमल गट्टा
कमल के फूल मां लक्ष्मी के प्रिय माने जाते हैं। वहीं, लक्ष्मी मंत्रों का जाप कमलगट्टे की माला से करना श्रेष्ठ माना गया है। ऐसे में कार्तिक पूर्णिम के दिन कमल गट्टे की माला को या फिर कमल गट्टे के बीज को मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करना चाहिए।

कार्तिक पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को अर्पित करें शंख
शंख को मां लक्ष्मी का भाई माना जाता है। इसके अलावा, शंख को नकारात्मक ऊर्जा का विनाश करने वाला बताया गया है। ऐसे में कार्तिक पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को शंख अर्पित करने से घर में मौजूद नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मकता बढ़ती है।

कार्तिक पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को अर्पित करें खीर
मां लक्ष्मी को कार्तिक पूर्णिमा के दिन खीर अवश्य अर्पित करनी चाहिए यानी कि खीर का भोग जरूर लगाना चाहिए। इससे न सिर्फ मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं बल्कि चंद्रमा की स्थिति भी कुंडली में मजबूत होती है जिससे मानसिक शांति की प्राप्त होती है।

