Jayeshtha Ekadashi 2025: ज्येष्ठ मास की एकादशी कब-कब है? अभी नोट कर लें सही डेट और टाइम

WhatsApp Channel Join Now

एकादशी तिथि का हिंदू धर्म में खास महत्व होता है. एकादशी का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है और इस दिन श्रीहरि विष्णु संग मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. साथ ही, उनके निमित्त एकादशी का व्रत रखा जाता है. ज्येष्ठ माह की शुरुआत 13 मई से हो गई है जिसका समापन 10 जून को होगा. ज्येष्ठ मास में पड़ने वाली एकादशी का विशेष महत्व माना गया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि ज्येष्ठ माह में एकादशी व्रत कब-कब रखा जाएगा.

ज्येष्ठ मास की एकादशी कब है? 
हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर अपरा एकादशी का व्रत रखा जाता है. वहीं, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर निर्जला एकादशी का व्रत रखने का विधान है. चलिए आपको साल 2025 में अपरा एकादशी और निर्जला एकादशी की डेट बताते हैं. हर महीने की तरह ही ज्येष्ठ मास में भी दो एकादशी आती हैं – अपरा एकादशी और निर्जला एकादशी. साल 2025 में अपरा एकादशी 23 मई को मनाई जाएगी. वहीं, साल 2025 में निर्जला एकादशी 6 जून को होगी.

Jaya Ekadashi 2025 Date: 7 या 8 फरवरी जानें कब रखा जाएगा जया एकादशी का  व्रत,पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व | jaya ekadashi 2025 date kab hai lord  vishnu puja muhurat and significance | HerZindagi

अपरा एकादशी 2025 कब है? 
ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अपरा एकादशी के नाम से जाना जाता है. पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि 23 मई को देर रात 01:12 मिनट पर शुरू होगी. वहीं, इस तिथि का समापन 23 मई को रात 10:29 मिनट पर होगा. ऐसे में अपरा एकादशी का व्रत 23 मई को रखा जाएगा.

निर्जला एकादशी 2025 कब है? 
ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी के नाम से जाना जाता है. वैदिक पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि की शुरुआत 6 जून को देर रात 2:15 मिनट पर होगी. वहीं, इस तिथि का समापन 7 जून को सुबह 4:47 मिनट पर होगा. ऐसे में निर्जला एकादशी का व्रत 6 जून को रखा जाएगा.


 

Share this story