आज जन्मे लोगों का कैसा रहेगा दिन, जानिए कैसे बीतेगा साल, क्या करने से मिलेगा लाभ। 

WhatsApp Channel Join Now

06 दिसंबर 2025 शनिवार को पैदा हुए लोग कैसे इस साल को बिताएंगे और ग्रहों की दशा उनके लिए कैसे रहेगी। यह बात उनके मन में कई दिनों से चल रही है। आज जन्में लोगों का दिन और साल कैसा रहेगा। किन ग्रहों की कृपा बनी रहेगी और किन रत्नों के पहनने से मन को और जीवन को शान्ति मिलेगी, जानिए प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से। 

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपका जन्म तारीख 6 दिसम्बर है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह शुक्र है । आपका जन्मांक वृषभ व तुला राशि के अन्तर्गत आता है । इस माह का अधिपति ग्रह वृहस्पति है । आप आजीवन वृहस्पति एवं शुक्र ग्रह के सम्मिलित प्रभाव से युक्त रहेंगे। आपका व्यक्तित्व दूसरों को आकर्षित करने वाला होगा।

आपके कार्यों में अनिश्चितता का समावेश रहेगा। मार्ग-निर्देशन के क्षेत्र में आप अग्रणी रहेंगे। आपके विचार एवं उद्देश्य परिवर्तनशील रहेंगे। परोपकार की भावना आपमें प्रबल रहेगी। आप किसी भी विषय पर विचार करें लेकिन आप अपना विचार कब बदल देंगे कोई निश्चित नहीं रहेगा। आप किसी भी बात को लेकर तुरन्त निराश हो जायेंगे। आप भावुकता से ओत-प्रोत होंगे । आकस्मिकता अपने जीवन की प्रधान विशेषता होगी । आप किसी भी बात को स्पष्ट एवं दो टूक शब्दों में करेंगे । आप कुछ ईर्ष्यालु प्रवृत्ति के होंगे । भोग-विलासिता के निमित्त आप अधिक व्यय करेंगे। प्रेम-सौन्दर्य कला की ओर आपका विशेष झुकाव रहेगा।

आपकी स्मरणशक्ति श्रेष्ठ होगी । जनकल्याण की भावना आपमें प्रबल रहेगी। दाम्पत्य जीवन सामान्य रहेगा। अनुकूलता के लिए अपने इष्ट देवी-देवता की पूजा एवं अर्चना नियमित रूप से करें । अपने दैनिक जीवन में सफेद रंगों से सम्बन्धित वस्तुओं का प्रयोग अधिकतम करें । साथ ही शुक्रवार के दिन इन्हीं रंगों से सम्बन्धित वस्तुओं का दान भी करें । कनिष्ठा अंगुली में चाँदी का छल्ला धारण करें। तन-मन-कर्म-वचन से शुचिता का धर्म अपनावें। मुफ्त में किसी वस्तु की चाह न करें।

आपके लिए अनुकूल :-

मन्त्र : ॐ शुं शुक्राय नमः 
मास : फरवरी, अप्रैल एवं नवम्बर
व्रत : शुक्रवार
वर्ष : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 60, 69
दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार
रंग : हल्का नीला एवं सफेद
दिनांक : 6, 15, 24
जन्मरत्न : हीरा
अंक :   4, 5, 8 
उपरत्न : सफेद पुखराज

वर्ष का महत्वपूर्ण समय - 20 अप्रैल से 21 मई, 23 सितम्बर से 20 अक्टूबर

Share this story