आज जन्मे लोगों का कैसा रहेगा दिन, जानिए कैसे बीतेगा साल, क्या करने से मिलेगा लाभ। 

3
WhatsApp Channel Join Now

22 नवम्बर 2023 बुधवार को पैदा हुए लोग कैसे इस साल को बिताएंगे और ग्रहों की दशा उनके लिए कैसे रहेगी। यह बात उनके मन में कई दिनों से चल रही है। आज जन्में लोगों का दिन और साल कैसा रहेगा। किन ग्रहों की कृपा बनी रहेगी और किन रत्नों के पहनने से मन को और जीवन को शान्ति मिलेगी, जानिए प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से। 

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपका जन्म तारीख 22 नवम्बर है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह राहु है। आपका जन्मांक कुम्भ राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह का अधिष्ठाता ग्रह मंगल है। आपके ऊपर मंगल एवं राहु ग्रह का सम्मिलित प्रभाव आजीवन बना रहेगा। आपके जीवन में जो घटित होगी व आकस्मिक रूप से होगी। कठोर परिश्रमी ही आपको प्रगति की ओर अग्रसर कर सकेगी।

आप आधुनिक विचारों का अनुसरण करेंगे। आप बहुत जल्दी उतावले हो जायेंगे। आप अपने जीवन को व्यवस्थित करने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे। आप किसी बी गलत कार्य या बात के प्रबल विरोधी होंगे। आप दूसरों का नुकसान करके भी अपना कार्य करने को तत्पर रहेंगे। आपकी आदतें एवं स्वभाव निश्चित होंगे। आप अपने कार्य में व्यवधान एवं विलम्ब पसन्द नहीं करेंगे। आप यथार्थवादी होते हुए भी सदैव कल्पनालोक में खोये रहेंगे । मौज-मस्ती के निमित्त आप अधिक व्यय करेंगे। सहयोगियों से आपको असहयोग ही मिलेगा। अत्यधिक क्रोध की स्थिति में आप अपना नुकसान कर लेंगे।

आप व्यर्थ का तड़क-भड़क अधिक पसन्द करेंगे। जीवन में सफलता हेतु अपने इष्ट देवी देवता की पूजा-अर्चना नियमित करें। अपने दैनिक जीवन में चित्र-विचित्र चमकीले, स्लेटी एवं भूरे रंग की वस्तुओं का प्रयोग करें। शनिवार के दिन काले रंग की वस्तुओं का दान भी करें। अपने हित के लिए असत्य बात का सहारा कदापि न लेवें। अपनी परम्परा के अनुसार धार्मिक नियमों का पालन अवश्य करें।

आपके लिए अनुकूल :-

मन्त्र : ॐ रां राहवे नमः 
मास : फरवरी, जून एवं अगस्त
व्रत : शनिवार 
वर्ष : 4, 13, 22, 31, 40, 49, 58, 67
दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार
रंग : काला, भूरा एवं स्लेटी
दिनांक : 4, 13, 22, 31
जन्मरत्न : गोमेद
अंक :  1, 2.7 
उपरत्न : काला अकीक

वर्ष का महत्वपूर्ण समब - 2 मार्च से 28 अप्रैल, 10 जुलाई से 20 अगस्त

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story