आज जन्मे लोगों का कैसा रहेगा दिन, जानिए कैसे बीतेगा साल, क्या करने से मिलेगा लाभ। 

ji

04 नवम्बर 2023 शनिवार को पैदा हुए लोग कैसे इस साल को बिताएंगे और ग्रहों की दशा उनके लिए कैसे रहेगी। यह बात उनके मन में कई दिनों से चल रही है। आज जन्में लोगों का दिन और साल कैसा रहेगा। किन ग्रहों की कृपा बनी रहेगी और किन रत्नों के पहनने से मन को और जीवन को शान्ति मिलेगी, जानिए प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से। 

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपका जन्म तारीख 4 नवम्बर है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह राहु है। आपका जन्मांक कुम्भ राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह का अधिष्ठाता ग्रह मंगल है । आपके जीवन में अनेकों बार उतार-चढ़ाव के क्षण आयेंगे। आप कोई भी कार्य करें उसमें एक बार व्यवधान आना अवश्यम्भावी रहेगा।

आप स्वतन्त्र निर्णय लेने में अपने आप को असमर्थ सा महसूस करेंगे। इसलिए कोई भी कार्य दूसरों की सलाह से ही करेंगे। आपमें प्रदर्शन की भावना भी पाई जायेगी। रचनात्मक गतिविधियों में भी आपकी रुचि रहेगी। आप किसी के भी विश्वासपात्र रहेंगे। आपका दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा। आपमें किसी कार्य को जल्दी ही सीखने-समझने की क्षमता होगी । आपका जनसम्पर्क सीमित होगा । जिससे अकेलेपन की अनुभूति होगी । प्रेम सम्बन्धों में आपको विफलता का सामना करना पड़ेगा। आपके कार्यों में नवीनता की झलक मिलेगी।

आप तुच्छ या सामान्य स्तर का कार्य करना पसन्द नहीं करेंगे। जीवन में भौतिक सुख-सौभाग्य एवं आरोग्य के लिए अपने दृष्ट देवी देवता की पूजा-अर्चना नियमित करें। अपने दैनिक जीवन में चित्र-विचित्र चमकीले एवं स्लेटी रंग की वस्तुओं का प्रयोग करें । शनिवार के दिन काले रंग की वस्तुओं का दान भी करें। अपने हित के लिए असत्य बात का सहारा न लेवें। शुद्ध शाकाहार जीवन व्यतीत करें। सदाचार का पालन करें।  

आपके लिए अनुकूल :-

मन्त्र : ॐ रां राहवे नमः 
मास : फरवरी, जून एवं अगस्त
व्रत : शनिवार 
वर्ष : 4, 13, 22, 31, 40, 49, 58, 67
दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार
रंग : काला, भूरा एवं स्लेटी
दिनांक : 4, 13, 22, 31
जन्मरत्न : गोमेद
अंक :  1, 2.7 
उपरत्न : काला अकीक

वर्ष का महत्वपूर्ण समब - 2 मार्च से 28 अप्रैल, 10 जुलाई से 20 अगस्त

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story