आज जन्मे लोगों का कैसा रहेगा दिन, जानिए कैसे बीतेगा साल, क्या करने से मिलेगा लाभ। 

CD

13 अक्टूबर 2023 शुक्रवार को पैदा हुए लोग कैसे इस साल को बिताएंगे और ग्रहों की दशा उनके लिए कैसे रहेगी। यह बात उनके मन में कई दिनों से चल रही है। आज जन्में लोगों का दिन और साल कैसा रहेगा। किन ग्रहों की कृपा बनी रहेगी और किन रत्नों के पहनने से मन को और जीवन को शान्ति मिलेगी, जानिए प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से। 

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपका जन्म तारीख 13 अक्टूबर है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह राहु है। आपका जन्मांक कुम्भ राशि के अन्तर्गत आता है । इस माह का अधिपति ग्रह शुक्र है । आपका जीवन शुक्र एवं राहु ग्रह के प्रभाव से युक्त रहेगा। आपका जीवन संघर्षों व कठिनाईयों से भरा रहेगा। लेकिन आप छोटी-छोटी समस्याओं का महत्व नहीं देंगे।

आप में प्रदर्शन की भावना अधिक रहेगी। आप प्रगति हेतु सदैव प्रयत्नशील रहेंगे आप बहुत जल्दी उतावले हो जायेंगे। जिससे कभी नुकसान भी संभव है। आपमें किसी भी कार्य को शीघ्र ही समझने एवं सीखने की अद्भुत क्षमता होगी। आपकी आदतें एवं स्वभाव निश्चित होंगे। कभी-कभी आप अपने ही महत्व को नहीं समझ पायेंगे । मनोरंजन व मौजमस्ती के निमित्त आप अधिक व्यय करेंगे। आप में स्वार्थ की भावना विशेष रूप से विद्यमान रहेगा। आप में निर्णय क्षमता का अभाव रहेगा। आपका दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा । जनकल्याण के कार्यों में आप अधिक रूचि लेंगे। बाहरी आडम्बर व तड़क-भड़क आप अधिक पसन्द करेंगे।

आपके विचार उग्र होंगे। सावधानी बरतें। जीवन में भाग्योदय के लिए अपने इृष्ट देवी-देवता की आराधना अवश्य करें। अपने दैनिक जीवन में चित्र विचित्र चमकीले रंग की वस्तुओं का प्रयोग करें । शनिवार के दिनकाले रंगों से सम्बन्धित वस्तुओं का दान भी करें। अपने हित के लिए असत्य बात का सहारा न लेवें। परोपकारी बनें। सुख-सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें। 

आपके लिए अनुकूल :-

मन्त्र : ॐ रां राहवे नमः 
मास : फरवरी, जून एवं अगस्त
व्रत : शनिवार 
वर्ष : 4, 13, 22, 31, 40, 49, 58, 67
दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार
रंग : काला, भूरा एवं स्लेटी
दिनांक : 4, 13, 22, 31
जन्मरत्न : गोमेद
अंक :  1, 2.7 
उपरत्न : काला अकीक

वर्ष का महत्वपूर्ण समब - 2 मार्च से 28 अप्रैल, 10 जुलाई से 20 अगस्त

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story