आज जन्मे लोगों का कैसा रहेगा दिन, जानिए कैसे बीतेगा साल, क्या करने से मिलेगा लाभ। 

xcxc
WhatsApp Channel Join Now

05 अक्टूबर 2023 गुरुवार को पैदा हुए लोग कैसे इस साल को बिताएंगे और ग्रहों की दशा उनके लिए कैसे रहेगी। यह बात उनके मन में कई दिनों से चल रही है। आज जन्में लोगों का दिन और साल कैसा रहेगा। किन ग्रहों की कृपा बनी रहेगी और किन रत्नों के पहनने से मन को और जीवन को शान्ति मिलेगी, जानिए प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से। 

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपका जन्म तारीख 5 अक्टूबर है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह बुध है। आपका जन्मांक मिथुन व कन्या राशि के अन्तर्गत आता है । इस माह का अधिपति ग्रह शुक्र है। आपके ऊपर शुक्र एवं बुध ग्रह का सम्मिलित प्रभाव आजीवन विन रहेगा गा। आप विश्वसनीय और निष्ठावान व्यक्ति होंगे ॥। आप किसी भी समस्या पर तुरन्त निर्णय लेने में सक्षम होंगे। आप अपने साथ-साथ दूसरों को भी प्रसन्न रख सकेंगे।

आप कई कार्य को एक साथ करने की कोशिश करेंगे। जिससे कभी-कभी आपको असफलता का सामना भी करना पड़ेगा। उद्देश्य की पूर्ति हेतु आप सदैव प्रयत्नशील रहेंगे । कला-सौन्दर्य-संगीत में भी आपकी रूचि रहेगी। आपको जन सम्पर्क की गलतफहमी के शिकार होंगे। आपको जीवन में मनोरंजन का यात्रा का भरपूर अवसर मिलेगा। आपका दाम्पत्य जीवन सामान्य रहेगा। स्वार्थ गुण आप में विशेष रूप से विद्यमान रहेगा।

आपके जीवन के साथ सुख-दुःख, लाभ-हानि जुड़े रहेंगे । जीवन में सुख-समृद्धि के लिए अपने इृष्ट देवी-देवता की आराधना नियमित रूप से करें। अपने दैनिक जीवन में सफेद व हरे रंग की वस्तुओं का प्रयोग करें । बुधवार के दिन हरे रंग की वस्तुओं का दान करें । गाय को मीठी रोटी नियमित रूप से खिलावें। समाज सेवा निष्काम भाव से करें। आरोग्य व सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।

आपके लिए अनुकूल :-

मन्त्र : ॐ बुं बुधाय नमः 
मास : जनवरी, मई एवं दिसम्बर
व्रत : बुधवार 
वर्ष : 5, 14, 23, 32, 41, 50, 59, 68
दिन :  रविवार, गुरुवार एवं शनिवार 
रंग : सफेद एवं हरा
दिनांक : 5, 14, 23
जन्मरत्न : पन्‍ता
अंक :  4, 6, 8 
उपरत्न : एक्वामैरीन

वर्ष का महत्वपूर्ण समय - 2 मई से 20 जून, 21 अगस्त से 20 सितम्बर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story