आज जन्मे लोगों का कैसा रहेगा दिन, जानिए कैसे बीतेगा साल, क्या करने से मिलेगा लाभ। 

xcx

19 अगस्त को पैदा हुए लोग कैसे इस साल को बिताएंगे और ग्रहों की दशा उनके लिए कैसे रहेगी। यह बात उनके मन में कई दिनों से चल रही है। आज जन्में लोगों का दिन और साल कैसा रहेगा। किन ग्रहों की कृपा बनी रहेगी और किन रत्नों के पहनने से मन को और जीवन को शान्ति मिलेगी, जानिए प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से। 

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ । आपकी जन्मतिथि 19 अगस्त है । अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह सूर्य है। आपका जन्मांक सिंह राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह का अधिपति ग्रह सूर्य है। आप आजीवन सूर्य ग्रह से प्रभावी रहेंगे। आप शारीरिक और मानसिक दोनों रूपों से कार्य करने में सक्षम होंगे। आपके जीवन में अनेकों बार आकस्मिक घटनाएँ घटित होगी। लेकिन आप हर परिस्थिति में सामान्य रहेंगे।

आप में त्वरित निर्णय लेने व समयानुसार चलने की अद्भुत क्षमता होगी। आप अनुशासित जीवन व्यतीत करना चाहेंगे। आपका मस्तिष्क जागरूक व उर्वर होगा। भौतिक सुख-सुविधा हेतु आप सदैव प्रयततशील रहेंगे। अत्यधिक उतावलापन आपको प्रमुख कमजोरी रहेगी। जिससे कभी-कभी हानि का सामना करना पड़ेगा। आप किसी से भी अपना काम निकलवाने में माहिर होंगे। परोपकार की भावना आप में प्रबल रहेगी । राजनैतिक व सामाजिक क्रिया-कलापों में भी आपकी रूचि रहेगी। कला-संगीत के शौकीन होंगे।

आपका जनसम्पर्क उच्चस्तरीय होगा। आप जनसम्पर्क का लाभ प्राप्त करेंगे। ये व्यक्ति हानि पहुँचाने की दिशा में गुप्त षडयंत्र करेंगे । अपने दैनिक जीवन में प्रतिकूलता की स्थिति में अपने इृष्ट देवी-देवता की आराधना अवश्य करें। लाल रंग की वस्तुओं का दान करें। दैनिक जीवन में सुनहरा एवं नारंगी रंग का प्रयोग अधिकतम करें। | ॥ |5 | |3 |
अहिंसा का पालन करें। भाग्योदय के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र करें विधि-विधानपूर्वक धारण करें।

आपके लिए अनुकूल :-

मन्त्र : ॐ घृणि सूर्याय नमः 
मास : जनवरी, जुलाई एवं दिसम्बर
व्रत : रविवार 
वर्ष : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64
दिन : रविवार, बुधवार एवं गुरुवार 
रंग : नारंगी, सुनहला एवं पीला
दिनांक : 1, 10, 19, 28
जन्मरत्न : माणिक्य
अंक :  2,4,7 
उपरत्न : गार्नेट ( तामड़ा )

वर्ष का महत्वपूर्ण समपय - 22 मार्च से 28 अप्रैल, 10 जुलाई से 20 अगस्त
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story