आज जन्मे लोगों का कैसा रहेगा दिन, जानिए कैसे बीतेगा साल, क्या करने से मिलेगा लाभ। 

WhatsApp Channel Join Now

25 जून 2025 बुधवार को पैदा हुए लोग कैसे इस साल को बिताएंगे और ग्रहों की दशा उनके लिए कैसे रहेगी। यह बात उनके मन में कई दिनों से चल रही है। आज जन्में लोगों का दिन और साल कैसा रहेगा। किन ग्रहों की कृपा बनी रहेगी और किन रत्नों के पहनने से मन को और जीवन को शान्ति मिलेगी, जानिए प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से। 

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपका जन्मतिथि 25 जून है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह केतु है । इस माह का अधिपति ग्रह बुध है । आपके ऊपर बुध एवं केतु ग्रह का सम्मिलित प्रभाव आजीवन रहेगा। आप धार्मिक व आध्यात्मिक प्रकृति के व्यक्ति होंगे। सुख दुःख, लाभ हानि आपके जीवन के साथ जुड़े रहेंगे। आप जिस किसी भी व्यक्ति से एक बार मिल लेंगे । उससे हमेशा के लिए आपका सम्पर्क बन जायेगा।

आप आमोद-प्रमोद में व्यर्थ का समय अधिक नष्ट करेंगे । आपकी स्मरण शक्ति श्रेष्ठ होगी। आप न तो किसी के दबाव में रहेंगे और न ही कार्य करेंगे। आपके कार्यों की नवीनता की झलक मिलेगी । लेकिन जीवन का प्रत्येक कार्य व्यवधान पूर्वक ही सफल होगा। आपका जनसम्पर्क उच्चस्तरीय होगा। आप एकान्त प्रिय व्यक्ति होंगे । अतीन्द्रिय ज्ञान की आपमें अद्भुत क्षमता रहेगी। व्यर्थ की वस्तुओं में उपयोगिता निकालना आपका प्रमुख गुण होगा। आपकी रुचि कला-संगीत में भी रहेगी। राजनैतिक सामाजिक कृत्यों में भी आप संलग्न रहेंगे। सफलता के लिए अपने आराध्य एवं इष्ट देवी-देवता की अर्चना करें ।

अपने दैनिक जीवन में गुलाबी एवं पीले रंग की वस्तुओं का जा प्रयोग करें । शनिवार के दिन काले रंग की वस्तुओं का दान करें । मंगलवार के दिन ब्रत रखें । अपनी आय का कुछ निश्चित प्रतिशत धन गरीबों की सेवा में लगावें । सदाचार का पालन करें । सुख-समृद्धि के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें ।

आपके लिए अनुकूल :-

मन्त्र : ॐ के केतवें नमः
मास : जनवरी, मार्च एवं अगस्त
व्रत : मंगलवार 
वर्ष :  7, 16, 25, 34, 43, 52, 61, 70
दिन : रविवार, सोमवार एवं बुधवार 
रंग : गुलाबी एवं पीला
दिनांक : 7, 16, 25
जन्मरत्न : लहसुनिया
अंक :   1, 2, 7
उपरत्न : लाजवर्त

वर्ष का महत्वपूर्ण समय - 2 जून से 25 जुलाई

Share this story