आज जन्मे लोगों का कैसा रहेगा दिन, जानिए कैसे बीतेगा साल, क्या करने से मिलेगा लाभ।
5 सितंबर 2024 गुरुवार को पैदा हुए लोग कैसे इस साल को बिताएंगे और ग्रहों की दशा उनके लिए कैसे रहेगी। यह बात उनके मन में कई दिनों से चल रही है। आज जन्में लोगों का दिन और साल कैसा रहेगा। किन ग्रहों की कृपा बनी रहेगी और किन रत्नों के पहनने से मन को और जीवन को शान्ति मिलेगी, जानिए प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से।
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपका जन्म तारीख 5 सितम्बर है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह बुध है । आपका जन्मांक मिथुन एवं कन्या राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह का अधिपति ग्रह बुध है। आप आजीवन बुध ग्रह से प्रभावी रहेंगे। आप प्रभावशाली व्यक्ति के धनी होंगे। आप में असाधारण विश्लेषणात्मक क्षमता होगी। आपके विचार अस्थिर होंगे। आत्मिक शान्ति के लिए आप अपने जीवन में अनेकों परिवर्तन करेंगे।
आप किसी के अधीन रहकर कार्य नहीं करना चाहेंगे । उद्देश्य की पूर्ति हेतु आप सदैव प्रयत्नशील रहेंगे। आप कुछ जल्दबाज प्रवृत्ति के होंगे जिससे नुकसान संभव होगा। आकर्षक व्यक्तित्व के कारण लोग स्वत: ही आपकी ओर आकर्षित होंगे। विपरीत समय में भी आप हताश न होकर दुगुने जोश के साथ कार्य में लगे रहेंगे। आपको हमेशा दूसरों से सहयोग मिलता रहेगा। दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा।
आपके जीवन में आधुनिकता का समावेश रहेगा। बाहरी आडम्बर तड़क-भड़क आप ज्यादा पसन्द करेंगे। कला-संगीत-सौन्दर्य के प्रति विशेष रूचि रहेगी। अतीन्द्रिय ज्ञान की आप में अद्भुत क्षमता रहेगी। जन सेवा की भावना प्रबल रहेगी । मनोरथ की पूर्ति हेतु अपने इष्ट देवी-देवता की आराधना पूजा-पाठ नियमित रूप से करें। जीवन में सफेद एवं हरे रंग की वस्तुओं का प्रयोग करें | बुधवार के दिन हरे रंग से सम्बन्धित वस्तुओं का दान भी करें। गाय को मीठी रोटी नियमित खिलावें। सुख-समृद्धि व सफलता के लिए रत्न या उपरत तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र : ॐ बुं बुधाय नमः
मास : जनवरी, मई एवं दिसम्बर
व्रत : बुधवार
वर्ष : 5, 14, 23, 32, 41, 50, 59, 68
दिन : रविवार, गुरुवार एवं शनिवार
रंग : सफेद एवं हरा
दिनांक : 5, 14, 23
जन्मरत्न : पन्ता
अंक : 4, 6, 8
उपरत्न : एक्वामैरीन
वर्ष का महत्वपूर्ण समय - 2 मई से 20 जून, 21 अगस्त से 20 सितम्बर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।