आज जन्मे लोगों का कैसा रहेगा दिन, जानिए कैसे बीतेगा साल, क्या करने से मिलेगा लाभ।
25 अगस्त 2024 रविवार को पैदा हुए लोग कैसे इस साल को बिताएंगे और ग्रहों की दशा उनके लिए कैसे रहेगी। यह बात उनके मन में कई दिनों से चल रही है। आज जन्में लोगों का दिन और साल कैसा रहेगा। किन ग्रहों की कृपा बनी रहेगी और किन रत्नों के पहनने से मन को और जीवन को शान्ति मिलेगी, जानिए प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से।
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपकी जन्मतिथि 25 अगस्त है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह केतु है। आपका जन्मांक मीन राशि के अन्तर्गत आता है| इस माह का अधिपति ग्रह सूर्य है । आप सूर्य एवं केतु ग्रह के सम्मिलित प्रभाव से युक्त होंगे। अतीन्द्रिय ज्ञान की आप में अद्भुत क्षमता होगी। आप अपने विचारों को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करने में सक्षम होंगे।
आप एकान्त में रहना अधिक पसन्द करेंगे। आपकी याददाश्त श्रेष्ठ होगी। जोखिम भरे कार्यों में आप अधिक रूचि लेंगे। आप धार्मिक व अध्यात्मिक प्रवृत्ति के होंगे। आप छोटी-छोटी समस्याओं को महत्व नहीं देंगे। आपका जनसम्पर्क उच्चस्तरीय होगा। परिवार के प्रति आप अधिक रूचि लेंगे । राजनैतिक-सामाजिक कृत्यों में भी आप संलग्न रहेंगे। आपका वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा। मित्रों एवं सहयोगियों से आपको सहयोग ही मिलेगा। आमोद-प्रमोद में आपका समय अधिक नष्ट होगा। वरिष्ठजनों की सलाह से ही आप निष्पक्ष एवं स्वतंत्र निर्णय ले सकेंगे। आपके विचारों में उग्रता का समावेश रहेगा। आप कला-संगीत एवं रचनात्मक कृत्यों में भी रूचि लेंगे।
आप सौन्दर्य प्रेम व्यक्ति होंगे। जीवन में सफलता के लिए अपने इष्ट देवी-देवता की पूजा एवं अर्चना नियमित रूप से करें । अपने दैनिक जीवन में चटकीले एवं गुलाबी रंग की वस्तुओं का प्रयोग नियमित रूप से करें | चांदी का छलला कनिष्ठा अंगुली में पहने तथा केतु यंत्र धारण करें। परोपकारी बनें। अपनी ओर से किसी को ठेस न पहुँचाएँ। सफलता के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र : ॐ के केतवें नमः
मास : जनवरी, मार्च एवं अगस्त
व्रत : मंगलवार
वर्ष : 7, 16, 25, 34, 43, 52, 61, 70
दिन : रविवार, सोमवार एवं बुधवार
रंग : गुलाबी एवं पीला
दिनांक : 7, 16, 25
जन्मरत्न : लहसुनिया
अंक : 1, 2, 7
उपरत्न : लाजवर्त
वर्ष का महत्वपूर्ण समय - 2 जून से 25 जुलाई
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।