आज जन्मे लोगों का कैसा रहेगा दिन, जानिए कैसे बीतेगा साल, क्या करने से मिलेगा लाभ। 

ca
WhatsApp Channel Join Now

4 अगस्त 2024 रविवार को पैदा हुए लोग कैसे इस साल को बिताएंगे और ग्रहों की दशा उनके लिए कैसे रहेगी। यह बात उनके मन में कई दिनों से चल रही है। आज जन्में लोगों का दिन और साल कैसा रहेगा। किन ग्रहों की कृपा बनी रहेगी और किन रत्नों के पहनने से मन को और जीवन को शान्ति मिलेगी, जानिए प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से। 

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपकी जन्मतिथि 4 अगस्त है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह राहु है। आपका जन्मांक कुम्भ राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह का अधिपति ग्रह सूर्य है। आप सूर्य तथा राहु ग्रह के पूर्ण प्रभाव में आजीवन रहेंगे। आपको जीवन में अनेक बार उधल-पुथल का सामना करना पड़ेगा। आपके साथ जो भी घटना घटित होगी। वह आकस्मिक रूप से होगी।

आप कठिनाइयों के समय भी धैर्य व साहस से कार्य करेंगे। आप के वैचारिक स्थिरता का अभाव रहेगा। आप स्वतंत्र निर्णय लेने में अपने को असमर्थ-सा महसूस करेंगे । इसलिए जब भी कोई कार्य करते हैं दूसरों की सलाह से ही करेंगे। दृढ़ निश्चय व कठिन परिश्रम से ही आप सफलता प्राप्त कर सकेंगे। आपका दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा। आप अपने धुन के पक्के होंगे। आप व्यर्थ का दिखावा अधिक पसन्द करेंगे। बाधा आपके जीवन का प्रमुख अंग होगा । जिससे अकेलेपन की अनुभूति होगी । रचनात्मक गतिविधियों में भी आपकी रूचि रहेगी। सुख-सौभाग्य के लिए अपने इृष्ट देवी-देवता की आराधना अवश्य करें।

अपने दैनिक जीवन में चित्र विचित्र चमकीले रंग की वस्तुओं का प्रयोग अवश्य करें। काले रंग की वस्तुओं का दान करें। राहु ग्रह से सम्बन्धित वस्तुओं का दान भी करें। गाय को खिलावें नियमित रूप से गुड़ खिलावें। सुख-सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।

आपके लिए अनुकूल :-

मन्त्र : ॐ रां राहवे नमः 
मास : फरवरी, जून एवं अगस्त
व्रत : शनिवार 
वर्ष : 4, 13, 22, 31, 40, 49, 58, 67
दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार
रंग : काला, भूरा एवं स्लेटी
दिनांक : 4, 13, 22, 31
जन्मरत्न : गोमेद
अंक :  1, 2.7 
उपरत्न : काला अकीक

वर्ष का महत्वपूर्ण समब - 2 मार्च से 28 अप्रैल, 10 जुलाई से 20 अगस्त

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story