आज जन्मे लोगों का कैसा रहेगा दिन, जानिए कैसे बीतेगा साल, क्या करने से मिलेगा लाभ। 

zc
WhatsApp Channel Join Now

26 जुलाई 2024 शुक्रवार को पैदा हुए लोग कैसे इस साल को बिताएंगे और ग्रहों की दशा उनके लिए कैसे रहेगी। यह बात उनके मन में कई दिनों से चल रही है। आज जन्में लोगों का दिन और साल कैसा रहेगा। किन ग्रहों की कृपा बनी रहेगी और किन रत्नों के पहनने से मन को और जीवन को शान्ति मिलेगी, जानिए प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से। 

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ । आपका जन्मतिथि 26 जुलाई है । अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह शनि है। आपका जन्मांक मकर राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह का अधिपति ग्रह चन्द्रमा है। आप चन्द्रमा एवं शनि ग्रह के सम्मिलित प्रभाव से युक्त होंगे। आपके जीवन में अनेकों बार उतार चढ़ाव के क्षण आयेंगे। हंसमुख स्वभाव के कारण अनजान व्यक्ति भी आपके सम्पर्क में आ जायेगा।

आप सहज ही कुछ प्राप्त नहीं कर पायेंगे इसके लिए आपको कठिनाइयों के दौर से गुजरना पड़ेगा। आपके कार्यों में नवीनता की झलक मिलेगी । आप स्पष्टवादी प्रवृत्ति के होंगे। स्पष्टवादी प्रवृत्ति का होने के कारण दूसरों के विरोध का सामना करना पड़ेगा। अनुशासन के प्रति आप कठोर रुख अपनायेंगे। भौतिक सुख-सुविधा के प्रति आप अधिक व्यय करेंगे। आप में जनकल्याण की भावना भी रहेगी। व्यर्थ का दिखावा आप पसन्द नहीं करेंगे। आपके जीवन में आकस्मिक लाभ के भी क्षण आयेंगे। धर्म-अध्यात्म के प्रति आपका झुकाव अधिक रहेगा। कष्ट के निवारण हेतु अपने इष्ट देवी-देवता की पूजा एवं अर्चना नियमित रूप से करें।

अपने दैनिक जीवन में हरा एवं नीला रंग का प्रयोग अधिकतम करें। शनि ग्रह से सम्बन्धित वस्तुओं का दान भी करें। शनिवार के दिन काले रंग की करें अपनायें वस्तुओं का दान भी करें। शुद्ध शाकाहार जीवन अपनायें। भाग्योदय के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।

आपके लिए अनुकूल :-

मन्त्र : ॐ  शं शनैश्चराय नमः 
मास : जनवरी, अप्रैल एवं दिसम्बर
व्रत : शनिवार 
वर्ष : 8, 17, 26, 35, 44, 53, 62, 71
दिन : सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार 
रंग : हरा, नीला, काला एवं भूरा
दिनांक : 8, 17, 26
जन्मरत्न : नीलम
अंक :  2,4, 6, 7 
उपरत्न : नीली

वर्ष का महत्वपूर्ण समय - 20 जनवरी से 20 फरवरी, 20 सितम्बर से 20 अक्टूबर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story