आज जन्मे लोगों का कैसा रहेगा दिन, जानिए कैसे बीतेगा साल, क्या करने से मिलेगा लाभ। 

dgbf
WhatsApp Channel Join Now

18 जुलाई 2024 गुरुवार को पैदा हुए लोग कैसे इस साल को बिताएंगे और ग्रहों की दशा उनके लिए कैसे रहेगी। यह बात उनके मन में कई दिनों से चल रही है। आज जन्में लोगों का दिन और साल कैसा रहेगा। किन ग्रहों की कृपा बनी रहेगी और किन रत्नों के पहनने से मन को और जीवन को शान्ति मिलेगी, जानिए प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से। 

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ । आपका जन्मतिथि 18 जुलाई है । अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह मंगल है। आपका जन्मांक मेष व वृश्चिक राशि के अन्तर्गत आता है । इस माह का अधिपति ग्रह चन्द्रमा है। आप आजीवन चन्द्रमा व मंगल ग्रह के सम्मिलित प्रभाव में रहेंगे। आपका जीवन कठिनाइयों से परिपूर्ण रहेगा। आप किसी को प्रभावित करने में सक्षम होंगे। आप उच्च आदर्शों के लिए जियेंगे।

आपके साथ किस समय क्या घटित हो जाए यह निश्चित नहीं रहेगा। आपके जीवन में सुख सुविधा का अभाव रहेगा। आप बाहरी आडम्बरों एवं तड़क-भड़क पर ज्यादा विश्वास करेंगे। नेतृत्व गुण की आप में प्रधानता रहेगी। आपका गृहस्थ जीवन अनुकूल नहीं कहा जा सकता। आप बहुत क्रोधी स्वभाव के होंगे जो कि आपकी प्रगति में बाधक होगा। आप प्रेम-सौन्दर्य व संगीत प्रेमी होंगे। आप कठोर अनुशासन प्रिय व्यक्ति होंगे। राजनैतिक-सामाजिक गतिविधियों में आपकी विशेष रूचि रहेगी। मित्रों के लिए आप एक बेहतर मित्र साबित होंगे। जीवन में अनुकूलता हेतु अपने इष्ट देवी-देवता की आराधना अवश्य करें |

अपने दैनिक जीवन में लाल एवं नारंगी रंग का प्रयोग अधिकतम करें। मंगलवार के दिन गुड़ या मिठाई ग्रहण करें तथा दान में देवें। अपने हित के लिए असत्य बात का लेवें। अहिंसा करें सहारा न लेवें। अहिंसा का पालन करें । सफलता के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।

आपके लिए अनुकूल :-

मन्त्र : ॐ अं अंगारकाय नमः
मास :  फरवरी, जून एवं नवम्बर
व्रत :  मंगलवार
वर्ष : 9, 18, 27, 36, 45, 54, 63, 72
दिन : सोमवार, मंगलवार एवं गुरुवार 
रंग : लाल एवं नारंगी
दिनांक : 9, 18, 27
जन्मरत्न : मूंगा
अंक :  1, 3, 6 
उपरत्न : लाल अकीक

वर्ष का महत्वपूर्ण समय - 15 मार्च से 4 अप्रैल, 31 अक्टूबर से 4 नवम्बर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story