आज जन्मे लोगों का कैसा रहेगा दिन, जानिए कैसे बीतेगा साल, क्या करने से मिलेगा लाभ। 

SCV
WhatsApp Channel Join Now

28 जून 2024 शुक्रवार को पैदा हुए लोग कैसे इस साल को बिताएंगे और ग्रहों की दशा उनके लिए कैसे रहेगी। यह बात उनके मन में कई दिनों से चल रही है। आज जन्में लोगों का दिन और साल कैसा रहेगा। किन ग्रहों की कृपा बनी रहेगी और किन रत्नों के पहनने से मन को और जीवन को शान्ति मिलेगी, जानिए प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से। 

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपका जन्मतिथि 28 जून है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह सूर्य है। इस माह का अधिपति ग्रह बुध है। आप जीवन भर बुध एवं सूर्य ग्रह के प्रभाव में रहेंगे। आप कोमल प्रकृति के उदार व्यक्ति होंगे। आप किसी व्यक्ति द्वारा अपमानित होने पर उसे हमेशा याद रखेंगे। और अन्ततः उससे बदला लेने में सफल होंगे।

आपका जीवन उतार चढ़ाव व संघर्षों से भरा रहेगा। लेकिन आप हर परिस्थितियों में सामान्य रूप से कार्य करना पसन्द करेंगे। आप अपने जीवन में अनुशासन को ज्यादा महत्व देंगे। साथ ही चाहेंगे कि लोग भी आपके अनुशासन में रहकर ही कार्य करें । आपका पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। भौतिक सुख सुविधा हेतु आप सदैव प्रयत्नशील रहेंगे। आप में त्वरित निर्णय लेने व समय के साथ चलने की अदभुत क्षमता रहेगी । आपका जनसम्पर्क विस्तृत होगा । सामाजिक व राजनैतिक क्षेत्र में भी आपकी अभिरुचि रहेगी। कला-संगीत व सौन्दर्य के प्रति आपका विशेष झुकाव रहेगा। जीवन में अनुकूलता हेतु अपने इष्ट देवी-देवता की अर्चना करें।

अपने दैनिक जीवन में नारंगी एवं सुनहरे रंग की वस्तुओं का प्रयोग करें। काले एवं नीले रंग से दूर रहें । रविवार के दिन ब्रत रखें एवं लाल वख्र में गेहूँ, गुड़, लाल फूल, तांबे का छलला दक्षिणा सहित दान में देवें। अपनी आय का कुछ निश्चित प्रतिशत धन असहायों की मदद में लगावें। सफलता के 
लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।

आपके लिए अनुकूल :-

मन्त्र : ॐ घृणि सूर्याय नमः 
मास : जनवरी, जुलाई एवं दिसम्बर
व्रत : रविवार 
वर्ष : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64
दिन : रविवार, बुधवार एवं गुरुवार 
रंग : नारंगी, सुनहला एवं पीला
दिनांक : 1, 10, 19, 28
जन्मरत्न : माणिक्य
अंक :  2,4,7 
उपरत्न : गार्नेट ( तामड़ा )

वर्ष का महत्वपूर्ण समपय - 22 मार्च से 28 अप्रैल, 10 जुलाई से 20 अगस्त

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story