आज जन्मे लोगों का कैसा रहेगा दिन, जानिए कैसे बीतेगा साल, क्या करने से मिलेगा लाभ।
18 जून 2024 मंगलवार को पैदा हुए लोग कैसे इस साल को बिताएंगे और ग्रहों की दशा उनके लिए कैसे रहेगी। यह बात उनके मन में कई दिनों से चल रही है। आज जन्में लोगों का दिन और साल कैसा रहेगा। किन ग्रहों की कृपा बनी रहेगी और किन रत्नों के पहनने से मन को और जीवन को शान्ति मिलेगी, जानिए प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से।
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपका जन्मतिथि 18 जून है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह मंगल है। इस माह का अधिपति ग्रह बुध है। आप आजीवन बुध एवं मंगल ग्रह के प्रभाव में रहेंगे। आपका जीवन कठिनाइयों से परिपूर्ण रहेगा। आप आदर्शवादी, धार्मिक, प्रवृत्ति, तीव्र बुद्धि एवं चंचल स्वभाव के है। आप कुछ हठी भी है आप अपने कार्य में किसी प्रकार का व्यवधान पसन्द नहीं करेंगे।
आपके साथ किस समय क्या घटित हो जाए कोई निश्चित नहीं रहेगा। आप किसी के अधीन रहकर कार्य करना पसन्द नहीं करेंगे। आप सदैव ऊँचे आदर्शों के लिए जीते हैं। मार्ग-निर्देशन के क्षेत्र में आप अग्रणी रहेंगे। आप जो भी निर्णय लेंगे स्वतंत्र रूप से लेंगे। आपका दाम्पत्य जीवन सामान्य रहेगा। आप कठोर अनुशासन प्रिय व्यक्ति होंगे। आप बाहरी आडम्बरों एवं तड़क-भड़क को ज्यादा महत्व देंगे। आप में स्वाभिमान की भावना भी पाई जाती है। जनकल्याण की ओर भी रुझान रहेगा। आप प्रेम-सौन्दर्य व संगीत प्रेमी भी होंगे।
आरोग्य व सौभाग्य के लिए पारिवारिक व धार्मिक परम्परा के अनुसार देवी-देवता की पूजा-अर्चना नियमित करें| अपने दैनिक जीवन में लाल एवं नारंगी रंग की वस्तुओं का प्रयोग करें । काला रंग पूर्णतः वर्जित है । मंगलवार के दिन गुड़ या मिठाई दान एवं ग्रहण करें। तन-मन-कर्म से शुचिता का धर्म अपनावें। समाज सेवा निष्काम भाव से करें। परोपकारी बनें। भाग्योदय के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र : ॐ अं अंगारकाय नमः
मास : फरवरी, जून एवं नवम्बर
व्रत : मंगलवार
वर्ष : 9, 18, 27, 36, 45, 54, 63, 72
दिन : सोमवार, मंगलवार एवं गुरुवार
रंग : लाल एवं नारंगी
दिनांक : 9, 18, 27
जन्मरत्न : मूंगा
अंक : 1, 3, 6
उपरत्न : लाल अकीक
वर्ष का महत्वपूर्ण समय - 15 मार्च से 4 अप्रैल, 31 अक्टूबर से 4 नवम्बर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।