आज जन्मे लोगों का कैसा रहेगा दिन, जानिए कैसे बीतेगा साल, क्या करने से मिलेगा लाभ।
12 जून 2024 बुधवार को पैदा हुए लोग कैसे इस साल को बिताएंगे और ग्रहों की दशा उनके लिए कैसे रहेगी। यह बात उनके मन में कई दिनों से चल रही है। आज जन्में लोगों का दिन और साल कैसा रहेगा। किन ग्रहों की कृपा बनी रहेगी और किन रत्नों के पहनने से मन को और जीवन को शान्ति मिलेगी, जानिए प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से।
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपका जन्मतिथि 12 जून है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह बृहस्पति है। इस माह का अधिपति ग्रह बुध है। आप बुध एवं बृहस्पति ग्रह के सम्मिलित प्रभाव में आजीवन रहेंगे। आप कठोर अनुशासन प्रिय व्यक्ति होंगे। आप किसी भी कार्य को सुक्ष्मता से जानना चाहेंगे। आप जहाँ भी रहेंगे। वहाँ का वातावरण अपने मनोनुकूल बना लेंगे। आप निजी स्वार्थ को प्राथमिकता देंगे ।
आप कोई भी कार्य स्वतंत्र रूप से करना चाहेंगे। राजनैतिक-सामाजिक गतिविधियों में आप अधिक रुचि लेंगे। साहसिक कार्यों व कला-संगीत में भी आपकी रूचि रहेगी। भोगविलासिता व मौज-मस्ती के निमित्त आप अधिक व्यय करेंगे। आपके विचारों में उग्रता का समावेश रहेगा उग्रता की स्थिति में आप अपना अहित कर लेंगे। आप अपने जीवन में आर्थिक पक्ष को ज्यादा महत्व देंगे। आप किसी के अधीन रह कर कार्य नहीं करेंगे। आपका दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा। सौभाग्य हेतु अपने आरध्य देवी-देवता की अर्चना करें तथा नियमित रूप से शुद्ध देशी घी का दीपक जलावें।
अपने दैनिक जीवन में सफेद एवं क्रीम रंग की वस्तुओं का प्रयोग करें। हरे रंग की वस्तुओं का प्रयोग बिल्कुल न करें। सफेद रंग की वस्तुओं का दान भी करें। अपने हित के लिए असत्य बात का सहारा न लेवें । अमावस्या तिथि के दिन अन्न-वसत्र-धन असहायों को दान में देवें। सदाचार का पालन करें। भाग्योदय के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र : ॐ बुं बृहस्पतये नमः
मास : मार्च, जुलाई एवं अक्टूबर
व्रत : बृहस्पतिवार
वर्ष : 3, 12, 21, 30, 39, 48, 57, 66
दिन : रविवार, मंगलवार एवं गुरुवार
रंग : सफेद एवं क्रीम
दिनांक : 3, 12, 21, 30
जन्मरत्न : पोखराज
अंक : 1,7
उपरत्न : सुनहला ( गोल्डन टोपाज )
वर्ष का महत्वपूर्ण सपब - 9 फरवरी से 20 मार्च, 2 नवम्बर से 20 दिसम्बर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।