आज जन्मे लोगों का कैसा रहेगा दिन, जानिए कैसे बीतेगा साल, क्या करने से मिलेगा लाभ। 

ax
WhatsApp Channel Join Now

3 जून 2024 सोमवार को पैदा हुए लोग कैसे इस साल को बिताएंगे और ग्रहों की दशा उनके लिए कैसे रहेगी। यह बात उनके मन में कई दिनों से चल रही है। आज जन्में लोगों का दिन और साल कैसा रहेगा। किन ग्रहों की कृपा बनी रहेगी और किन रत्नों के पहनने से मन को और जीवन को शान्ति मिलेगी, जानिए प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से। 

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपका जन्मतिथि 3 जून है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह बृहस्पति है । इस माह का अधिपति ग्रह बुध है। आप पर बुध एवं बृहस्पतिग्रह का प्रभाव रहेगा। आप कठोर अनुशासन प्रिय एवं आकर्षक व्यक्तित्व वाले व्यक्ति हैं। आप स्वाभिमानी, गंभीर एवं महत्वाकांक्षी प्रवृत्ति के व्यक्ति होंगे।

आप में अटूट आत्मविश्वास भी है। कोई भी व्यक्ति सहज आप पर विश्वास कर लेता है। आप जहाँ भी रहेंगे वहाँ का माहौल अपने अनुकूल बना लेने में सक्षम होंगे। आप आशावादी दृष्टिकोण को ज्यादा महत्व देंगे। मनोरंजन के प्रति आपका रूझान अधिक रहेगा। आपके जीवन में कई बार उतार-चढ़ाव के क्षण भी आयेंगे। लेकिन आप हर स्थिति में अपने आप को सामान्य रहेंगे। आप का सिद्धान्त होगा सादा जीवन उच्च विचार लेकिन मौज मस्ती एवं इच्छा पूर्ति हेतु आप अत्याधिक व्यय करेंगे । मित्रों से आपको सहयोग प्राप्त होगा। धर्म-अध्यात्म के प्रति आप की विशेष आस्था रहेगी।

आप स्वार्थी एवं ईष्यालु भी होंगे। जीवन में सुख-समृद्धि हेतु आपको चाहिए की आप नियमित रूप से देव अर्चना अवश्य करें । जीवन में सफेद एवं क्रीम रंग का प्रयोग करें। बृहस्पतिवार के दिन भीगा हुआ चना, गुड़, केला गाय को खिलायें। चमड़े की वस्तु का प्रयोग न करें। समस्त नशीले पदार्थों से दूर रहें । परोपकारी जीवन व्यतीत करें। सुख-समृद्धि के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र आजीवन धारण करें। 

आपके लिए अनुकूल :-

मन्त्र : ॐ बुं बृहस्पतये नमः 
मास  : मार्च, जुलाई एवं अक्टूबर
व्रत : बृहस्पतिवार 
वर्ष : 3, 12, 21, 30, 39, 48, 57, 66
दिन : रविवार, मंगलवार एवं गुरुवार 
रंग : सफेद एवं क्रीम
दिनांक : 3, 12, 21, 30
जन्मरत्न : पोखराज
अंक :  1,7 
उपरत्न : सुनहला ( गोल्डन टोपाज )

वर्ष का महत्वपूर्ण सपब - 9 फरवरी से 20 मार्च, 2 नवम्बर से 20 दिसम्बर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story