आज जन्मे लोगों का कैसा रहेगा दिन, जानिए कैसे बीतेगा साल, क्या करने से मिलेगा लाभ। 

scv
WhatsApp Channel Join Now

23 मार्च 2024 शनिवार को पैदा हुए लोग कैसे इस साल को बिताएंगे और ग्रहों की दशा उनके लिए कैसे रहेगी। यह बात उनके मन में कई दिनों से चल रही है। आज जन्में लोगों का दिन और साल कैसा रहेगा। किन ग्रहों की कृपा बनी रहेगी और किन रत्नों के पहनने से मन को और जीवन को शान्ति मिलेगी, जानिए प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से। 

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपका जन्मतिथि 23 मार्च है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह बुध है। इस माह का अधिपति ग्रह वृहस्पति है । आपके ऊपर वृहस्पति एवं बुध ग्रह का सम्मिलित प्रभाव आजीवन रहेगा व्यक्तित्व आकर्षक होगा। प्रभावशाली व्यक्तित्व व्यक्तित्व के धनी होंगे।

विचारों में स्थिरता का समावेश रहेगा । व्यर्थ का समय गाँवाना पसन्द नहीं करेंगे। मन मस्तिष्क में सदैव नये-नये विचार आते रहेंगे। मनो-विनोद की ओर रूझान अधिक रहेगा। तर्क शक्ति तीव्र होगी। विपरीत परिस्थिति में हताश होने की अपेक्षा दुगुने जोश के साथ कार्य करने में लगे रहेंगे। स्वार्थ गुण विशेष रूप से देखने को मिलेगा। आप अपने बातों से सबको खुश रखेंगे । जीवन में मनोरंजन व यात्रा का भरपूर अवसर मिलेगा। आत्मिक शांति के लिए जीवन में अनेकों परिवर्तन करेंगे। कला-सौन्दर्य-संगीत की ओर रुझान रहेगा। आकस्मिक लाभ का सुयोग प्राप्त होगा।

सदैव जोखिम उठाने के लिए तैयार रखें | कठिनाइयों की निवृत्ति हेतु आपको चाहिए कि आप नियमित रूप से देव अर्चना अवश्य करें। अपने दैनिक जीवन में सफेद एवं हरा रंग का प्रयोग अधिकतम करें। सोने का कड़ा दाहिने हाथ में पहने। अपनी परम्परा के अनुसार धर्म का पालन अवश्य करें। मुफ्त में किसी वस्तु की चाह न करें। अहिंसा का पालन करें। सफलता के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।

आपके लिए अनुकूल :-

मन्त्र : ॐ बुं बुधाय नमः 
मास : जनवरी, मई एवं दिसम्बर
व्रत : बुधवार 
वर्ष : 5, 14, 23, 32, 41, 50, 59, 68
दिन :  रविवार, गुरुवार एवं शनिवार 
रंग : सफेद एवं हरा
दिनांक : 5, 14, 23
जन्मरत्न : पन्‍ता
अंक :  4, 6, 8 
उपरत्न : एक्वामैरीन

वर्ष का महत्वपूर्ण समय - 2 मई से 20 जून, 21 अगस्त से 20 सितम्बर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story