आज जन्मे लोगों का कैसा रहेगा दिन, जानिए कैसे बीतेगा साल, क्या करने से मिलेगा लाभ। 

saz
WhatsApp Channel Join Now

10 फरवरी 2024 शनिवार को पैदा हुए लोग कैसे इस साल को बिताएंगे और ग्रहों की दशा उनके लिए कैसे रहेगी। यह बात उनके मन में कई दिनों से चल रही है। आज जन्में लोगों का दिन और साल कैसा रहेगा। किन ग्रहों की कृपा बनी रहेगी और किन रत्नों के पहनने से मन को और जीवन को शान्ति मिलेगी, जानिए प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से। 

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ । आपका जन्मतिथि 10 फरवरी है । अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह सूर्य है। इस माह का अधिपति ग्रह शनि है। आप शनि एवं सूर्य ग्रह के पूर्ण प्रभाव में जीवन पर्यन्त रहेंगे। आप दृढ़ निश्चयी, पराक्रमी, स्वाभिमानी व्यक्ति होंगे। आप अपरिचितों को अपना मित्र बनाने के सक्षम होंगे। आपका मस्तिष्क जागरूक व उर्वर होगा। आप में त्वरित निर्णय लेने व समय के साथ चलने की अद्भुत क्षमता होगी।

आप शारीरिक एवं मानसिक दोनों रूपों से कार्य करना पसंद करेंगे। आपका जनसम्पर्क उच्चस्तरीय होगा। आप किसी से भी करना काम निकलवाने में माहिर होंगे। आप आलस्य से दूर रहेंगे। आप सदैव कुछ नया करने की सोचंगे। आप साधारण व सुरुचिपूर्ण जीवन व्यतीत करना चाहेंगे। मित्रों व प्राचीस्थों से आपको सहयोग मिलता रहेगा। आपकी स्मरण शक्ति श्रेष्ठ रहेगी।

आपकी वाकपटुता सफलता में सहायक होगा। आपमें दया रहेगी । जीवन में सुख-समृद्धि हेतु आपको चाहिए कि आप नियमित रूप से देव अर्चना अवश्य करें अपने दैनिक जीवन में सुनहरा रंग प्रयोग अधिक करें। आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ अवश्य करें। अपने हित के लिए असत्य बात का सहारा लेवे। मुफ्त में किसी वस्तु की चाह न करें। अहिंसा का पालन करें। सुख-समृद्धि व सफलता के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।

आपके लिए अनुकूल :-

मन्त्र: ३ घृणि सूर्याय नमः मास: जनवरी, जुलाई एवं दिसम्बर

व्रत. : रविवार वर्ष: , 0, 9, 28, 37, 46, 55, 64
दिन : रविवार, बुधवार एवं गुरुवार रंग. : नारंगी, सुनहला एवं पीला

दिनांक : , 0, 9, 28 जन्मरत्न : माणिक्य उपरत्न : गार्नेट

अंक : 2,4,7 जड़ी : बेलकी जड़ दिशा : पूर्व

वर्ष का महत्वपूर्ण समय--22 मार्च से 28 अप्रैल, 0 जुलाई से 20 अगस्त
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story