आज जन्मे लोगों का कैसा रहेगा दिन, जानिए कैसे बीतेगा साल, क्या करने से मिलेगा लाभ। 

scz
WhatsApp Channel Join Now

10 जनवरी 2024 बुधवार को पैदा हुए लोग कैसे इस साल को बिताएंगे और ग्रहों की दशा उनके लिए कैसे रहेगी। यह बात उनके मन में कई दिनों से चल रही है। आज जन्में लोगों का दिन और साल कैसा रहेगा। किन ग्रहों की कृपा बनी रहेगी और किन रत्नों के पहनने से मन को और जीवन को शान्ति मिलेगी, जानिए प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से। 

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपका जन्मतिथि 10 जनवरी है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह सूर्य है। इस माह का अधिपति ग्रह शनि है। शनि एवं सूर्यग्रह के सम्मिलित प्रभाव आपके ऊपर आजीवन बना रहेगा। आपका जीवन कठिनाइयों से परिपूर्ण रहेगा। आपका व्यक्तित्व दूसरों को आकर्षित करने वाला होगा। आपके निर्णय में दृढ़ता व आत्मविश्वास का समावेश रहेगा।

आप कोमल प्रकृति के उदार व्यक्ति होंगे। आपमें दूसरों के मन कौ बात सहज ही जान लेने की अद्भुत क्षमता होगी । आपमें उतावलापन अधिक रहेगा। आप जो भी कहेंगे स्वतन्त्र एवं स्पष्ट रूप से कहेंगे । कला-संगीत-सौन्दर्य प्रेमी भी होंगे। आपका सम्पर्क क्षेत्र विस्तृत होगा। मित्रों व अधीनस्थों से आपको सदैव सहयोग मिलता रहेगा। खाली हाथ बैठना आप पसन्द नहीं करेंगे। आपके साथ अप्रत्याशित घटनाएँ अधिक घटित होंगी। नेतृत्व क्षमता आपमें प्रबल रहेगी । राजनैतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में आपकी रुचि रहेगी। आप निम्न स्तर का कार्य नहीं करना चाहेंगे। आप अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में पूर्णरूप से सक्षम होंगे। आपका पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा।

अपने दैनिक जीवन में सुनहरा एवं नारंगी रंगों से सम्बन्धित परिधान पहनें एवं इन्हीं रंगों से सम्बन्धित वस्तुओं का प्रयोग अधिकतम करें। लाल वख््र में गेहूँ, गुड़, लाल फूल, तांबे का सिक्का दक्षिणा सहित रविवार के दिन दान में देवें। लाल रंग की वस्तुओं का दान करें । सदाचार का पालन करें । समाजसेवा निष्काम भाव से करें। आरोग्य व सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।

आपके लिए अनुकूल :-

मन्त्र : ॐ घृणि सूर्याय नमः 
मास : जनवरी, जुलाई एवं दिसम्बर
व्रत : रविवार 
वर्ष : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64
दिन : रविवार, बुधवार एवं गुरुवार 
रंग : नारंगी, सुनहला एवं पीला
दिनांक : 1, 10, 19, 28
जन्मरत्न : माणिक्य
अंक :  2,4,7 
उपरत्न : गार्नेट ( तामड़ा )

वर्ष का महत्वपूर्ण समपय - 22 मार्च से 28 अप्रैल, 10 जुलाई से 20 अगस्त

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story