आज जन्मे लोगों का कैसा रहेगा दिन, जानिए कैसे बीतेगा साल, क्या करने से मिलेगा लाभ। 

caz
WhatsApp Channel Join Now

23 दिसंबर 2023 शनिवार को पैदा हुए लोग कैसे इस साल को बिताएंगे और ग्रहों की दशा उनके लिए कैसे रहेगी। यह बात उनके मन में कई दिनों से चल रही है। आज जन्में लोगों का दिन और साल कैसा रहेगा। किन ग्रहों की कृपा बनी रहेगी और किन रत्नों के पहनने से मन को और जीवन को शान्ति मिलेगी, जानिए प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से। 

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपका जन्म तारीख 23 दिसम्बर है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह बुध है । आपका जन्मांक मिथुन एवं कन्या राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह का अधिपति ग्रह वृहस्पति है। आप आजीवन बृहस्पति एवं बुध ग्रह के सम्मिलित प्रभाव से युक्त रहेंगे। आपका व्यक्तित्व विशाल एवं आकर्षक होगा।

आपके जीवन में सुख-दुःख, लाभ-हानि लगे रहेंगे। जीवन के हर क्षेत्र में कठिनाइयों के बाद ही सफलता मिलेगी। आपकी कल्पनाशक्ति तीत्र होगी। जोखिन उठाना आपकी सबसे बड़ी विशेषता होगी । आप किसी कार्य या वस्तु के बारे में जल्दी ही सीख जायेंगे। आप अपने साथ दूसरों को भी प्रसन्न रखने में सक्षम होंगे। आपमें अतीन्द्रिय ज्ञान की अद्भुत क्षमता होगी। आप किसी के वश में नहीं रहना चाहेंगे। आपमें उतावलापन कुछ अधिक ही रहेगा। जिससे बना हुआ कार्य भी बिगड़ जायेगा। किसी भी कार्य को करने से पूर्व योजना बनाकर ही उस कार्य को करेंगे ।

आपके जीवन में आधुनिकता का समावेश रहेगा। आप कई बार दूसरों की गलतफहमी के शिकार होंगे। आत्मिक शान्ति के लिए आप अपने जीवन में परिवर्तन करेंगे। कला-संगीत-सौन्दर्य के आप प्रेमी भी होंगे। अपने दैनिक जीवन में सफेद रंग से सम्बन्धित वस्तुओं का प्रयोग अधिकतम करें। बुधवार के दिन हरे रंग से सम्बन्धित वस्तुओं का दान भी करें| समाज सेवा निष्काम भाव से करें । गाय को मीठी रोटी नियमित रूप से खिलावें। शुद्ध शाकाहार जीवनयापन करें। 

आपके लिए अनुकूल :-

मन्त्र : ॐ बुं बृहस्पतये नमः 
मास  : मार्च, जुलाई एवं अक्टूबर
व्रत : बृहस्पतिवार 
वर्ष : 3, 12, 21, 30, 39, 48, 57, 66
दिन : रविवार, मंगलवार एवं गुरुवार 
रंग : सफेद एवं क्रीम
दिनांक : 3, 12, 21, 30
जन्मरत्न : पोखराज
अंक :  1,7 
उपरत्न : सुनहला ( गोल्डन टोपाज )

वर्ष का महत्वपूर्ण सपब - 9 फरवरी से 20 मार्च, 2 नवम्बर से 20 दिसम्बर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story