राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए क्या-क्या होगा लाभ।
16 दिसंबर 2024 सोमवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।
मेष- व्यापार में विस्तार, आशानुकूल घटना घटित, प्रियजनों से विचार-विनिमय, कर्ज की अदायगी, भौतिक सुख के निमित्त व्यय, आनन्द की अनुभूति।
वृषभ- समस्याओं का समाधान, परिवार में हर्षोल्लास की स्थिति, सम्मानपरककृत्य सम्पन्न, जनसम्पर्क का सुयोग, पठन-पाठन में रुचि, विवाद का समापन।
मिथुन- मनोवांछित सफलता, सुखशांति का माहौल, शत्रु हानि पहुँचाने में असफल, उत्तरदायित्व की पूर्ति हेतु प्रयास जारी, मानसिक चिंता में कुछ कमी।
कर्क- ग्रहस्थिति भाग्य के विपरीत, धन-सम्पत्ति विषयक मसला उलझनें की ओर, मान-सम्मान में कमी का एहसास, व्यक्ति-विशेष से विश्वासघात।
सिंह- नवीन योजनादृष्टिगत, आकस्मिक लाभ, आमोद-प्रमोद के साधन उपलब्ध, वैमनस्यता का समापन, रचनात्मक क्रिया-कलापों में रुचि।
कन्या- अधूरे कार्यों की पूर्ति, आपसी सौहार्द, आत्मविश्वास से कुछेक मसला हल होने की ओर, दाम्पत्य जीवन में मधुरता, पारिवारिक वातावरण सुखद।
तुला- व्यापार में धन निवेश, स्वविवेक से कार्यों में उन्नति, आपसी मतभेद समाप्त, सामाजिक कृत्यों से प्रतिष्ठा में वृद्धि, शुभ समाचार मिलने से खुशी, धनागम।
वृश्चिक- परिवार में अशांति, विरोधी सक्रिय, कर्ज की अधिकता, आपसी संबंधों में कटुता, राजकीय पक्ष से असहयोग, विवाद की आशंका, लाभ का मार्ग अवरुद्ध ।
धनु- व्यक्तित्व का विकास, आर्थिक-व्यावसायिक पक्ष में अनुकूलता, कठिनाइयों में कमी, नौकरी में प्रोन्नति विषयक मसला हल, अधिकारियों से सहयोग।
मकर- दिनमान भाग्य के पक्ष में, विपरीत कार्यों में उन्नति, प्रयास सार्थक, परोपकार की ओर प्रवृत्ति, आपसी संबंधों में प्रगाढ़ता, मनो-विनोद के अवसर सुलभ।
कुम्भ- सफलता की दिशा में प्रयास जारी, स्वविवेक से लिया गया निर्णय हितकर, शिक्षा में सफलता, धन संचव में प्रवृत्ति, राजनैतिक क्रिया-कलापों में रुचि।
मीन- उच्नति में व्यवधान, जल्दबाजी में लिया गया निर्णय नुकसानदायक, चाहने के बाद भी योजना अधूरी, भाग्य में न्यूनता, धर्म में अरचि, आपसी वैमनस्यता।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।