राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए क्या-क्या होगा लाभ।

09 जुलाई 2023 रविवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।
मेष- समयविपरीत, स्वजनों-परिजनों से अनबन, वाद-विवाद से मतभेद, गलतफहमी के शिकार, धन का अभाव, प्रतिष्ठा पर आघात, वाहन से चोट, व्यर्थ भ्रमण से व्यय ।
वृषभ- भाग्योन्नति के नवीन आयाम, परोपकार की भावना जागृत, अध्यात्म में आस्था, रचनात्मक कृत्यों में सन, आहार-विहार में नवीनता की झलक, मनोरंजन की प्रवृत्ति।
मिथुन- इच्छित कार्यों में सफलता, प्रगति का मार्ग प्रशस्त, इच्छित पद की प्राप्ति, व्यापार में धननिवेश, नवसमाचार से खुशी, आमोद-प्रमोद के साधन सुलभ, मानसिक शांति ।
कर्क- विचारित कार्य प्रगति पर, पारिवारिक संबंधों में सुधार, नवयोजना के प्रति रुचि जागृत, बकाए धन की वसूली से खुशी, विरोधी हानि पहुँचाने में विफल, मन प्रसन्न।
सिंह- समय असंतोषजनक, स्वास्थ्य में शिथिलता, वाद-विवाद से परेशानी, कर्ज की अधिकता से मानसिक तनाव, महत्वपूर्ण उपलब्धि में विलम्ब, यात्रा निगशाजनक ।
कन्या- चिरवांछित कार्य बनने से प्रसन्नता, नवसम्पर्क का सुयोग, धन संचय की ओर प्रवृत्ति, रचनात्मक क्रियाकलापों में अभिरुचि, मित्रों से अपेक्षित सहयोग, लाभ भी ।
तुला- भाग्योन्नति केनवीन अवसर सुलभ, बौद्धिक क्षमता का विकास, विनियोजित धन का प्रतिफल प्राप्त आशाजनक घटनाएँ घटित, सुसमाचार मिलने से खुशी, आत्मिक शांति ।
वृश्चिक- अधूरे कार्य पूर्णता की ओर, जीवन साथी से सामंजस्य, धर्म-अध्यात्म में आस्था, स्वयं का निर्णय भाग्य के पक्ष में, परोपकार की भावना जागृत, नवस्थलों की यात्रा ।
धनु- भाग्योदय का मार्ग अवरुद्ध, महत्वपूर्ण उपलब्धि में विलम्ब, जोखिम से नुकसान, उत्तरदायित्व की पूर्ति में बाधा, जीवनसाथी से कुछ कष्ट कर्ज से परेशान, आर्थिक हानि।
मकर- समय आशाजनक, जिन्दगी में सुख के साधन सुलभ, वैवाहिक अड़चनें समाप्त, नवउत्तरदायित्व का निर्वाह, श्रेष्ठजनों से सम्पर्क, बौद्धिक क्षमता का विकास, मनखुश।
कुम्भ- विचारित कार्यों में उन्नति, स्वविवेक से लिया गया निर्णय हितकर, शिक्षा-प्रतियोगिता में सफलता, राजनैतिक क्रिया-कलापों में अभिरुचि, मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि ।
मीन- व्यावसायिक सफलता, सोचे हुए कार्यों में प्रगति का सिलसिला, जनसम्पर्क उपयोगी, आपसी संबंधों में अत्यधिक प्रगाढ़ता, समय पर भौतिक सुख केसाधन सुलभ।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।