Holy Snan 2026: ये हैं 5 प्रमुख स्नान… जिनसे होती है मोक्ष की प्राप्ति, जानें 2026 में कब-कब होंगे?

WhatsApp Channel Join Now

 सनातन धर्म में हर तिथि पावन और महत्वपूर्ण मानी गई, लेकिन कुछ तिथियां बड़ी विशेष बताई गईं हैं. इन तिथियों पर स्नान का भी खास महत्व बताया गया है. शास्त्रों के अनुसार, पवित्र नदियों और सरोवरों में आस्था की डुबकी मारने से तन-मन शुद्ध होता है. पाप नष्ट होते हैं. साथ ही मोक्ष मिलता है. मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, माघी पूर्णिमा, गंगा दशहरा और कार्तिक पूर्णिमा ऐसी ही अबूझ तिथियां मानी जाती हैं.मान्यताओं के अनुसार, इन तिथियों पर पवित्र नदी में स्नान करना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि साल 2026 में ये तिथियां कब पड़ रही हैं? कब इनका पावन स्नान किया जाएगा?

Makar Sankranti 2021: 14 या 15 जनवरी? जानें- मकर संक्रांति की तारीख और  पुण्य काल मुहूर्त - makar sankranti 2021 date time puja vidhi shubh muhurt  significance tlifd - AajTak
मकर संक्रांति 14 जनवरी
मकर संक्रांति सनातन धर्म का बड़ा ही पावन पर्व है. ये पर्व तब मानाया जाता है, जब सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते हैं. इस साल ये पर्व 14 जनवरी को मनाया जाने वाला है. इस दिन पवित्र नदियों और तीर्थ स्थलों पर स्नान और फिर दान की परंपरा है. ऐसा करने से तन-मन दोनों ही शुद्ध हो जाते हैं.

मौनी अमावस्या 18 जनवरी
माघ की अमावस्या मौनी अमावस्या कही जाती है. इस साल मौनी अमावस्या 18 जनवरी को है. मान्यता है कि इस दिन गंगा जी का जल अमृत के समान हो जाता है. इस दिन गंगा स्नान बहुत शुभ माना जाता है. कहते हैं इससे सभी पाप नष्ट होते हैं और मृत्यु के बाद मोक्ष मिल जाता है.

Magh Purnima 2023: इस बार माघ पूर्णिमा पर बन रहे चार दुर्लभ योग, जानिए शुभ  मुहूर्त और पवित्र स्नान का महत्व - Magh Purnima 2023 5 February shubh  muhurat daan importance - GNT

माघी पूर्णिमा 01 फरवरी
हर माह में पूर्णिमा पड़ती है. माघ माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को माघ या माघी पूर्णिमा कहा जाता है. इस साल माघी पूर्णिमा 01 फरवरी को पड़ेगी. इसका स्नान सनातन धर्म में अत्यंत पुण्यदायी माना जाता है. इस अवसर पर तिल, अन्न, वस्त्र, घी और कंबल का दान किया जाता है.

गंगा दशहरा 25 मई
गंगा दशहरा का पर्व हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. इस साल ये पर्व 25 मई को मनाया जाएगा. माना जाता है कि ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी के दिन ही गंगा जी स्वर्ग से धरती पर आईं थीं. इस दिन गंगा स्नान, दान-पुण्य और पूजा करने से 10 तरह के पापों का नाश होता है.

कार्तिक पूर्णिमा 24 नवंबर
कार्तिक पूर्णिमा को लोग देव दीपावाली के नाम से भी जानते हैे. इस साल यह पर्व 24 नवंबर को मनाया जाएगा. माना जाता है कार्तिक पूर्णिमा पर पवित्र नदियों और जलाशयों में स्नान करने का विशेष महत्व है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से आत्मिक शुद्धि होती है. इस दिन दीपदान भी किया जाता है.

Share this story