घर में उग गया है पीपल का पेड़? न लें टेंशन, ऐसे हटाएंगे तो नहीं लगेगा कोई कोई वास्तु दोष

WhatsApp Channel Join Now

हिन्दू धर्म में पीपल के पेड़ को बहुत ही पूजनीय माना गया है साथ ही इसे सभी अन्य पेड़ों में श्रेष्ठ बताया गया है। ऐसी मान्यता है कि पीपल के पेड़ पर सभी देवी-देवताओं का वास होता है। ज्योतिष शास्त्र में भी पीपल के वृक्ष का बहुत महत्व बताया गया है। यही वजह है कि पीपल के पेड़ को कभी काटाना नहीं चाहिए। यदि आपके घर में भी पीपल का पेड़ उग जाए तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि बिना कोई वास्तु दोष लगे आप पीपल के पेड़ को कैसे घर से हटा सकते हैं।

bघर में उग गया है पीपल का पेड़ तो उसे कैसे हटाएं? 

यूं तो हिन्दू धर्म में पीपल के पेड़ को बहुत ही शुभ माना गया है। लेकिन ज्योतिष के अनुसार इसका घर में उगना अशुभ माना गया है। ज्योतिष की मानें तो अगर फिर भी आपके घर मे पीपल का पेड़ उग गया है तो इसे पहले थोड़ा बड़ा होने दें। उसके बाद इसे मिट्टी सहित खोदकर घर से दूर किसी दूसरी जगह पर लगा दें। इससे पेड़ भी बचा रहेगा साथ ही ऐसा करने से आपके घर पर वास्तु दोष भी नहीं लगेगा। 

b

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में पीपल का पेड़ नहीं होना चाहिए क्योंकि ये शुभ नहीं माना जाता है। इससे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। साथ ही घर-परिवार के सदस्यों की तरक्की में बाधा आती है। लेकिन अगर आपके घर में पीपल का पेड़ उग गया है तो रविवार के दिन पहले पीपल के पेड़ की पूजा करें उसके बाद उसे कटवा दें। ऐसा करने से वास्तु दोष नहीं लगेगा।
 b
अगर आपके घर में बार-बार पीपल का पेड़ उग जा रहा है तो ऐसे में आप 45 दिनों तक इस पौधे की पूजा करें साथ ही उस पर कच्चा दूध चढ़ाते रहें। फिर 45 दिनों के बाद इस पौधे को जड़ सहित उखाड़कर किसी दूसरे जगह पर लगा दें।
 b
अगर आपके घर में पूर्व दिशा की ओर पीपड़ का पेड़ उग जाए तो इससे घर में डर का माहौल बन जाता है। ऐसे में इस पेड़ की विधि-विधान से पूजा करने के बाद उसे कटवा दें। 

 

Share this story