Hartalika Teej 2025 : हरतालिका तीज 2025 में कब? जानें क्यों होती है यह तीज अलग

WhatsApp Channel Join Now

 हिंदू धर्म में तीज के पर्व का विशेष महत्व है. भादो या भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरितालिका तीज का पर्व मनाया जाता है. साल 2025 में हरितालिका तीज 26 अगस्त, मंगलवार के दिन पड़ रही है. इस दिन महिलाएं या कुंवारी कन्याएं व्रत करती हैं और योग्य वर की कामना करती हैं और उसके लिए शिव जी और मां पार्वती के लिए व्रत करती हैं.

हरतालिका तीज व्रत भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं भगवान शिव व माता पार्वती की रेत के द्वारा बनाई गई अस्थाई मूर्तियों को पूजती हैं व सुखी वैवाहिक जीवन तथा संतान की प्राप्ति के लिए प्रार्थना करती हैं.

हरतालिका तीज का अर्थ

हरतालिका तीज की आ गई सही तिथि, नोट कर लीजिए पूजा का शुभ मुहूर्त, कैसे करें  पूजा | Navbharat Live
हरतालिका तीज में हरतालिका शब्द, हरत व आलिका से मिलकर बना है, जिसका अर्थ अपहरण व स्त्रीमित्र (सहेली) होता है. हरतालिका तीज की कथा के अनुसार, पार्वतीजी की सहेलियां उनका अपहरण कर उन्हें घने जंगल में ले गई थीं. ताकि पार्वतीजी की इच्छा के विरुद्ध उनके पिता उनका विवाह भगवान विष्णु से न कर दें.

हरतालिका तीज पूजन समय

हरतालिका पूजा के लिए सुबह का समय उचित माना गया है. यदि किसी से प्रातःकाल पूजा कर पाना संभव नहीं है तो प्रदोषकाल में शिव-पार्वती की पूजा की जा सकती है.हरितालिका तीज की पूजा सुबह प्रातःकाल उठकर स्नान के बाद की जाती है.

हरितालिका तीज के पूजा सुबह के समय की जाती है. इस दिन पूजा का मुहूर्त प्रात: काल 5.56 मिनट से लेकर 8.31 मिनट तक रहेगा. जिसकी अवधि कुल 2.35 मिनट रहेगी.

हरियाली तीज क्यों मनाई जाती है और इस साल यह कब है, जानिए यहां महत्व और पूजा  मुहूर्त | Hariyali teej kyun manate hain, hariyali teej kab hai 2025,  hariyali teej shubh

हरतालिका तीज पूजन विधि

इस दिन महिलाएं या स्त्रियां नए व सुन्दर वस्त्र पहनती हैं.
रेत से बनी शिव-पार्वती की प्रतिमा का विधिवत पूजा की जाती है.
साथ ही हरतालिका व्रत कथा को सुना जाता है.
तीज का विशेष रुप से उत्तर भारत में रखा जाता है और महिलाएं इसे धूमधाम से मनाती हैं. सावन (श्रावण) और भादों में (भाद्रपद) तीन तीज के पर्व पड़ते हैं.

कल मनाया जाएगा हरितालिका तीज का पर्व, जानिए क्यों बांधते हैं फुलेरा और इसका  महत्व?, The festival of Hartalika Teej will be celebrated tomorrow, know  why Phulera is tied and its importance?

हरियाली तीज
कजरी तीज

हरतालिका तीज हरतालिका तीज व्रत भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाया जाता है. हरतालिका तीज हरियाली तीज के एक महीने के बाद आती है.

Share this story