इस दिन रखा जाएगा Hariyali Teej का Vrat, साल भर रहता है सुहागिनों को इसका इंतजार

WhatsApp Channel Join Now

 हरियाली तीज श्रावण शुक्ल तृतीया तिथि को मनाई जाती है। इस बार श्रावण शुक्ल तृतीया तिथि 6 अगस्त को 07 बजकर 52 मिनट से शुरू होगी और 7 अगस्त को रात 10 बजकर 05 मिनट तक मान्य होगी। 6 अगस्त को तृतीया तिथि रात के समय में लग रही है, इस वजह से उस दिन तीज का व्रत नहीं रखा जाएगा। श्रावण शुक्ल तृतीया तिथि की उदयातिथि 6 अगस्त को न होकर 7 अगस्त को है। उदयातिथि की गणना सूर्योदय से की जाती है। 

श्रावण शुक्ल तृतीया तिथि में सूर्योदय 7 अगस्त को 05 बजकर 46 मिनट पर हो रहा है, इसलिए हरियाली तीज 7 अगस्त को मनाई जाएगी। इस आधार पर हरियाली तीज का व्रत 6 अगस्त को न रखकर 7 अगस्त के दिन रखा जाएगा। 

m

हरियाली तीज पर होने वाली परंपरा

हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं लेकिन कई कुंवारी लड़कियां भी अच्छे पति की कामना के लिए इस व्रत को रखती हैं। वहीं नवविवाहित लड़कियों के लिए सावन में आने वाली इस तीज का विशेष महत्व होता है। कुछ जगहों पर हरियाली तीज के मौके पर लड़कियों को ससुराल से पीहर बुला लिया जाता है। इस दिन नवविवाहित लड़कियों को ससुराल से वस्त्र, आभूषण, श्रृंगार का सामान, मेहंदी और मिठाई भेजी जाती है। 

m

शुभ तिथि और मुहूर्त

हरियाली तीज 7 अगस्त 2024, बुधवार को हैसावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 6 अगस्त 2024 को रात 07 बजकर 52 मिनट से आरंभ होगीतृतीया तिथि का समापन 7 अगस्त 2024 को रात 10 बजकर 05 मिनट तक है

Share this story