Hanuman Jayanti: शनिवार को मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, जरूर कर लें ये उपाय, ढैय्या-साढ़ेसाती का बुरा असर होगा दूर

WhatsApp Channel Join Now

 हनुमान जयंती इस साल 2025 में 12 अप्रैल के दिन मनाया जाएगा। चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस दिन विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों के सभी रोग-दोष दूर होते हैं। इस बार हनुमान जन्मोत्सव शनिवार के दिन है और इस दिन 5 ग्रह मीन राशि में पंचग्रही योग भी बना रहे हैं। ऐसे में हनुमान जयंती के दिन कुछ उपाय करने से आपको शनि के दुष्प्रभावों से भी छुटकारा मिल सकता है। आज हम आपको इन्हीं उपायों के बारे में जानकारी देंगे।  

धार्मिक शास्त्रों में वर्णित है कि हनुमान जी के भक्तों पर शनि देव की क्रूर दृष्टि नहीं पड़ती। इसीलिए शनि से जुड़े बुरे प्रभावों को दूर करने के लिए हनुमान जी की पूजा करने को कहा जाता है। वहीं इस बार शनिवार के दिन ही हनुमान जन्मोत्सव भी है। ऐसे में हनुमान जन्मोत्सव पर अगर आप कुछ विशेष उपाय करते हैं तो आपके जीवन की कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। साथ ही शनि की दशा, महादशा, साढे़साती या ढैय्या का दुष्प्रभाव भी दूर हो सकता है। 

Hanuman Jayanti 2025: 57 साल बाद हनुमान जयंती पर बन रहा दुर्लभ संयोग, इस  शुभ मुहूर्त में पूजा करने से दूर होंगे सारे कष्ट

करें ये उपाय 

अगर आप ढैय्या और साढ़ेसाती के बुरे प्रभाव से पीड़ित हैं तो आपको यह उपाय राहत दिला सकता है। आपको करना बस इतना है कि किसी हनुमान मंदिर में जाकर चमेली के तेल का दीपक जलाना है, इसके बाद हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाना है और 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करना है। इससे शनि ग्रह तो शांत होते ही हैं, साथ ही करियर और कारोबार में भी आपको सफलता मिलती है।  

घर में चल रहे कलह का कारण कई बार शनि से जुड़ी परेशानियां होती हैं। अगर आपके घर में भी लोगों के बीच तालमेल नहीं बैठ पा रहा है तो आपको हनुमान जयंती पर यह उपाय करना चाहिए। आपको सरसों के तेल में कुछ चुटकी सिंदूर मिलाना है उसके बाद घर में मौजूद हर दरवाजे पर सिंदूर मिले तेल से स्वास्तिक का चिह्न बना देना है। यह उपाय करने से आपके घर में सुख-शांति लौटेगी। 

Hanuman Janmotsav 2025 Date Shubh Muhurat And Puja Vihdi Know Kab Hai  Hanuman Jayanti - Amar Ujala Hindi News Live - Hanuman Janmotsav 2025:कब है  हनुमान जन्मोत्सव ? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त

धन से जुड़ी परेशानियों से अगर आप जूझ रहे हैं तो एक सफेद कागज लेकर उसपर आपको स्वास्तिक का चिह्न बनाना चाहिए। इसके बाद घर की तिजोरी में इस कागज को आपको रख देना है। श्रद्धापूर्वक अगर आप ये उपाय करते हैं तो जीवन में धन-धान्य की आपको प्राप्ति होती है और धन से जुड़ी हर परेशानी दूर हो जाती है। 

अगर आपके कार्य अटक रहे हैं। बनते-बनते बात बिगड़ रही है तो आपको हनुमान जन्मोत्सव पर सुबह स्नान करने के बाद आपको हनुमान मंदिर में जाकर सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। यह उपाय आपके कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर करता है। 

हनुमान जन्मोत्सव का सबसे आसान और अचूक उपाय है राम नाम का जप। इस दिन किसी एकांत स्थान पर बैठकर आप कम से कम 1008 बार राम नाम का जप करते हैं तो हनुमान जी आपकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं। 

Share this story