Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती पर कैसे रखें बजरंगी का व्रत, जानें पूरी विधि एवं नियम
कलयुग में हनुमान जी की साधना-आराधना बहुत ज्यादा फलदायी मानी गई है। हिंदू मान्यता के अनुसार चिरंजीवी माने जाने वाले हनुमान जी की जयंती चैत्र मास के शुक्लपक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। पंचांग के अनुसार इस साल बजरंगी की जयंती 06 अप्रैल 2023 को मनाई जाएगी। सभी संकटों को पलक झपकते दूर करने वाले महावीर हनुमान की पूजा, जप और व्रत के लिए इसे सबसे उत्तम दिन माना गया है। आइए जानते हैं कि जीवन से जुड़े सभी कष्टों को दूर करने और मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए हनुमान जयंती पर उनके लिए कैसे रखें व्रत।
कब है हनुमान जयंती : 06 अप्रैल 2023, गुरुवार
चैत्र पूर्णिमा तिथि का आरंभ : 05 अक्टूबर 2023 को प्रात:काल 09:19 बजे
चैत्र पूर्णिमा तिथि की समाप्ति : 06 अप्रैल 2023 को प्रात:काल 10:04 बजे
हनुमान जयंती व्रत की विधि
सभी संकटों से उबारने और सुख-सौभाग्य की वर्षा करने वाले हनुमान जी की कृपा पाने के लिए हनुमान जयंती पर पूरे विधि-विधान से व्रत और पूजन करना चाहिए। बजरंगी के नाम का व्रत रखने के लिए साधक को इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान-ध्यान करने के बाद उगते हुए सूर्य देवता को अर्घ्य देना चाहिए। इसके बाद हाथ में थोड़ा सा जल लेकर हनुमान जी के व्रत को विधि-विधान से करने का संकल्प करना चाहिए।
इसके बाद किसी हनुमान मंदिर में जाकर या फिर अपने घर में हनुमान जी के चित्र के सामने लाल रंग के आसन पर बैठकर उनकी विधि विधान से पूजा करना चाहिए। हनुमान जयंती के दिन बजरंगी की पूजा में लाल रंग के पुष्प और फल चढ़ाएं. हनुमान जी को गुड़ और चना का भोग लगाने के बाद मीठा पान चढ़ाएं और उसके बाद पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ सुंदरकांड का पाठ करें। हनुमान जी के व्रत में दिन में एक बार प्रसाद ग्रहण करें और ब्रह्मचर्य का पूरी तरह से पालन करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।