Ganga Dussehra 2025: गंगा दशहरा पर रवि और सिद्धि योग का दुर्लभ संयोग, आप भी जान लें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त ?

WhatsApp Channel Join Now

हिंदू धर्म में गंगा को नदी नहीं मां का द्रजा दिया जाता है. देखा जाये तो पूरे साल ही गंगा मैय्या भक्तों के पाप धोती हैं लेकिन धार्मिक मान्यता के अनुसार कई तिथियां ऐसी आती हैं जो इस पवित्र नदी के स्नान को और भी फलकारी बना देती हैं. उसी में से एक तिथि है गंगा दशहरा. इस शुभ तिथि पर गंगा नदी में स्नान-ध्यान करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सात्विकता की प्रधानता होती है. इस दिन मां गंगा के पवित्र जल में लगायी एक डुबकी आपके जन्मों के पापों को नष्ट कर देती हैं.

Ganga Dussehra Date Shubh Tithi 2025 Know Importance To Buy Auspicious  Items On Ganga Dussehra Goddess Lakshmi - Amar Ujala Hindi News Live - Ganga  Dussehra 2025:गंगा दशहरा पर जरूर लाएं घर
वैदिक पंचांग के अनुसार गंगा दशहरा ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. इस बार ये तिथि 5 जून को पड़ रही है और साथ कई शुभ संयोग भी बना रही है. इस तिथि पर इस बार रवि और सिद्धि योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है. जिसमें रवि योग दिन भर रहेगा लेकिन सिद्धि योग कुछ समय के लिए ही होगा. अगर आप गंगा दशहरे पर इन शुभ संयोगों के समय स्नान करेंगे तो ये आपके जीवन के लिए बेहद ही लाभकारी रहेगा. ऐसा करने से आपको जीवन में शुभ परिणाम तो मिलेंगे ही साथ ही पितरों का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा. मान्यता है कि इस दिन स्नान और दान से जीवन संकट दूर होते हैं और व्यक्ति निरोगी होता है. तो चलिए जान लेते हैं गंगा दशहरा की तिथि, शुभ मुहूर्त और शुभ योग कब हैं.

गंगा दशहरे की तिथि 
04 जून को देर रात 11 बजकर 54 मिनट से ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि की शुरुआत हो जायेगी. 05 जून को रात्रि लगभग 02 बजे ये तिथि समाप्त हो जायेगी लिहाजा 05 जून को उद्या तिथि के अनुसार ये गंगा दशहरा मनाया जाएगा.

Ganga Dussehra 2025: गंगा दशहरा पर रवि और सिद्धि योग का दुर्लभ संयोग, आप भी  जान लें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त ? | A rare coincidence happened on Ganga  Dussehra, you should
गंगा दशहरे का शुभ मुहूर्त 
इस दिन स्नान करने का शुभ मुहूर्त 05 जून को सुबह 04 बजकर 02 मिनट से 04 बजकर 42 मिनट तक रहेगा.

ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04 बजकर 02 मिनट- 04 बजकर 42 मिनट

विजय मुहूर्त – दोपहर 02 बजकर 30 मिनट- 03 बजकर 22 मिनट

गोधूलि मुहूर्त – शाम 07 बजकर 15 मिनट- 07 बजकर 35 मिनट

निशिता मुहूर्त- रात 11 बजकर 59 मिनट- 12 बजकर 40 मिनट

इस दिन है गंगा दशहरा का पावन पर्व, बन रहे हैं ये खास संयोग, जानें शुभ  मुहूर्त और महत्व - Bharat Express Hindi

गंगा दशहरे का शुभ योग 
रवि योग 05 जून को दिन भर रहेगा

सिद्धि योग 05 जून की सुबह 9 बजकर 15 मिनट तक रहेगा.

धार्मिक मान्यता के अनुसार, गंगा दशहरा के दिन शुभ मुहूर्त में स्नान और दान करने से मां गंगा की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

मां गंगा क मंत्र
गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वती। नर्मदे सिन्धु कावेरी जले अस्मिन् सन्निधिम् कुरु।

गंगा गंगेति योब्रूयाद् योजनानां शतैरपि। मुच्यते सर्वपापेभ्यो, विष्णुलोकं स गच्छति।

Share this story