Ekadashi 2025: दिसंबर माह में कब-कब है एकादशी? जानें डेट और शुभ मुहूर्त

WhatsApp Channel Join Now

 सनातन धर्म में एकादशी बहुत पावन तिथि मानी जाती है. एकादशी तिथि जगत के पालनहार भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित की गई है. साल में कुल 24 एकादशी की तिथियां पड़ती हैं. हर माह में दो एकादशी व्रत पड़ते हैं. सभी एकदशी पर भगवान विष्णु का व्रत और पूजन किया जाता है. एकादशी का व्रत बड़ा ही पावन है.एकादशी के दिन व्रत और पूजन करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद प्रदान करते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, एकादशी व्रत करने से पापों से मुक्ति मिलती है. जीवन में सुख-शांति का वास होता है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, ये दिसंबर माह है और हिंदी पंचांग के अनुसार, ये का पौष का महीना चल रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस माह में एकादशी कौन-कौन सी और कब-कब पडे़गी?

सफला एकादशी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त 
वैदिक पंचांग के अनुसार, पौष माह की पहली एकादशी 15 दिसंबर को पडे़गी. ये कृष्ण पक्ष की एकादशी होगी. इस एकादशी की शुरुआत 14 दिसंबर को रात 08 बजकर 46 मिनट पर होगी. वहीं इस एकादशी तिथि का समापन-15 दिसंबर को रात 10 बजकर 09 मिनट पर हो जाएगा. ऐसे में इस एकादशी का व्रत 15 दिसंबर को रखा जाएगा. ये सफला एकादशी रहेगी.

साल 2025 में कब-कब पड़ेगी एकादशी? जनवरी से लेकर दिसंबर तक, नोट करें पूरी  लिस्ट | Jansatta

सफला एकादशी व्रत पारण 
सफला एकादशी के व्रत का पारण 16 दिसंबर को किया जाएगा. इस दिन मंगलवार रहेगा. इस दिन व्रत का पारण पारण सुबह 07 बजकर 07 मिनट से सुबह 09 बजकर 11 मिनट के बीच किया जा सकता है.

पौष पुत्रदा एकादशी डेट और शुभ मुहूर्त 
दिसंबर माह में अगली एकादशी, पौष पुत्रदा एकादशी होगी. ये एकादशी पौष मास के शुक्ल पक्ष में पड़ेगी. पौष माह के शुक्ल पक्ष की इस एकादशी तिथि की शुरुआत 30 दिसंबर को सुबह 07 बजकर 50 मिनट पर होगी. वहीं इस तिथि का समापन 31 दिसंबर को सुबह 05 बजे हो जाएगा. ऐसे में पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत 30 दिसंबर को रखा जाएगा.

पौष पुत्रदा एकादशी व्रत पारण
पौष पुत्रदा एकादशी व्रत पारण 31 दिसंबर को किया जाएगा. 31 दिसंबर के दिन व्रत का पारण दोपहर 01 बजकर 29 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 33 मिनट के बीच किया जा सकता है.

Share this story