हिंदू नववर्ष के पहले दिन करें ये 5 आसान उपाय, सालभर भरी रहेगी तिजोरी

22 मार्च 2023 से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 आरंभ हो रहा है। कहते हैं हिंदू नववर्ष के पहले दिन कुछ खास उपाय करने से पूरे साल सुख, समृद्धि रहती है और घर में बरकत होती है। आज ज्योतिषविद विमल जैन कुछ ऐसे ही खास उपाय बता रहे हैं जिनको करने से आपको धन की कमी नहीं होगी और आपकी तिजोरी पूरे साल भरी रहेगी।
पंचदेवों में सूर्य को साक्षात देव माना गया है। हिंदू नववर्ष 2023 शुभ फल की प्राप्ति के लिए पहले दिन सूर्य की उपासना से दिन की शुरुआत करें। मान्यता है इससे सालभर खुशियों का आगमन होगा और मान-सम्मान में वृद्धि होगी। नकारात्मक ऊर्जा का नाश होगा।
घर में तुलसी का पौधा है तो हिंदू नववर्ष के पहले दिन सुबह तुलसी में तांबे के लौटे से जल चढ़ाएं और फिर इसमें थोड़े से जल में तुलसी का पत्ता डालकर पूरे घर में छिड़कें। इससे बुरी शक्तियों का नाश होता है। शाम को तुलसी में घी का दीपक लगाकर 11 बार परिक्रमा करें, इससे धन की देवी लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती है और सालभर पैसों की कभी कमी नहीं होती।
विक्रम संवत 2080 यानी हिंदू नववर्ष की शुरुआत बुधवार से हो रही है। ऐसी मान्यता है कि बुधवार के दिन किन्नर को हरी चीजों का दान करने से सौभाग्य बढ़ता है। नए साल के पहले दिन घर की किसी छोटी कन्या या बच्चे से एक कटोरी चावल और हरे रंग के वस्त्र का दान करें। इससे सालभर घर में बरकत बनी रहेगी।
इस साल नया हिंदू वर्ष 22 मार्च को बुधवार के दिन से शुरू हो रहा है। बुधवार गणपति को समर्पित है। इस दिन गणपति जी की दूर्वा, लड्डू,से पूजा कर विघ्नहर्ता का आशीर्वाद लें। ये चैत्र नवरात्रि का पहला दिन होगा, ऐसे में शक्ति साधना भी करें इससे शत्रु सालभर परेशान नहीं करेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।