Dhanteras 2023: धनतेरस के दिन 13 बार करें ये उपाय, होगा 13 गुना ज्यादा धन लाभ

हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है और हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व माना गया है। पंचांग के अनुसार इस साल धनतेरस 10 नवंबर 2023 को है और इस दिन भगवान कुबेर की पूजा का विशेष विधान माना गया है। कहते हैं कि धनतेरस के दिन यदि कुबेर भगवान का पूजन कर उन्हें प्रसन्न किया जाए तो जीवन में आ रही धन संबंधी समस्याओं के छुटकारा मिलता है। धनतेरस के दिन कोई भी नई वस्तु खरीदना भी शुभ होता है और कहते हैं कि इससे घर में बरकत होती है। इसके अलावा धनतेरस के दिन किए गए कुछ आपके जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। अगर आप धन-संपदा के क्षेत्र में बढ़ोतरी पाना चाहते हैं तो धनतेरस के दिन यह उपाय जरूर अपनाएं।
धनतेरस पर 13 का आंकड़ा
पंचांग के अनुसार धनतेरस का त्योहार त्रयोदशी तिथि के दिन आता है और इस दिन 13 का आंकड़ा बेहद ही महत्वपूर्ण हो जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धनतेरस के दिन एक काम को 13 बार करने से काफी लाभ प्राप्त होता है। मान्यता है कि इससे संपत्ति में 13 गुना बढ़ोतरी होती है और तिजोरी कभी खाली नहीं होती। आइए जानते हैं आखिर वो कौन सा है जिसे धनतेरस के दिन 13 बार करने से लाभ मिलता है।
धनतेरस पर 13 बार करें ये एक काम
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धनतेरस का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है और इस दिन मां लक्ष्मी का पूजन करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पूजा में 13 दीपक जरूर जलाएं। इस उपाय को करने से धन लाभ होता है।
इसके अलावा धनतेरस के दिन चांदी के 13 सिक्के लेकर आएं और उन पर हल्दी व केसर से तिलक करें। फिर पूजा करने के बाद इन सिक्कों को लाल रंग के कपड़े में लपेटकर अपने घर की तिजोरी या उस जगह रखें जहां आप पैसे रखते हैं।
अगर आप मां लक्ष्मी और कुबेर भगवान की कृपा पाना चाहते हैं तो धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी को 13 कौड़िया अर्पित करें। इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी दूर होती है। ध्यान रखें कि इन कौड़ियों को घर के अलग-अलग जगह पर गाढ़ देना चाहिए।
धनतेरस के दिन घर के बाहर और घर के अंदर दोनों जगह 13 दीपक जलाने चाहिए। इस उपाय को करने से घर में आ रही सभी परेशानियों नष्ट हो जाती हैं।
धनतेरस के दिन भगवान कुबेर का पूजन किया जाता है और इस दिन यदि कुबेर मंत्र का जाप 13 बार किया जाए तो धन संबंधी सभी परेशानियां समाप्त हो जाएंगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।