Dev Deepawali 2023 : देव दीपावली पर्व आज, दीपदान के समय जरूर करें भगवान शिव के इन मंत्रों का जाप

n
WhatsApp Channel Join Now

हिंदू धर्म में देव दीपावली पर्व को विशेष महत्व दिया गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, देव दीपावली के दिन स्नान, दान और दीपदान करने से विशेष लाभ मिलता है। बता दें कि आज यानी 27 नवंबर 2023, सोमवार के दिन देव दीपावली पर्व मनाया जा रहा है। शास्त्रों में यह बताया गया है कि देव दीपावली के दिन ही भगवान शिव ने त्रिपुरासुर दैत्य का वध किया था और देवताओं को उसके प्रकोप से मुक्त कराया था। 

n

देव दीपावली के दिन सभी देवी-देवता बैकुंठ धाम से पृथ्वी लोक पर आते हैं और पवित्र गंगा नदी में स्नान करते है। इस विशेष दिन पर दीपदान और भगवान शिव की उपासना करने से सुख-समृद्धि एवं ऐश्वर्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है। देव दीपावली के दिन भगवान शिव के नाम मंत्रों का जाप करने से भी महादेव की कृपा प्राप्त होती है। 

भगवान शिव के 108 नाम मंत्र
ॐ न्यग्रोधाय नमः,
ॐ वृक्षकर्णस्थितये नमः,
ॐ विभवे नमः,
ॐ सुतीक्ष्णदशनाय नमः,
ॐ महाकायाय नमः,
ॐ महाननाय नमः,
ॐ विश्वकसेनाय नमः,
ॐ हरये नमः,
ॐ यज्ञाय नमः,
ॐ संयुगापीडवाहनाय नमः,
ॐ तीक्ष्णतापाय नमः,
ॐ हर्यश्वाय नमः,
ॐ सहायाय नमः,
ॐ कर्मकालविदे नमः,
ॐ विष्णुप्रसादिताय नमः,
ॐ यज्ञाय नमः,

n

ॐ समुद्राय नमः,
ॐ वडमुखाय नमः,
ॐ हुताशनसहायाय नमः,
ॐ प्रशान्तात्मने नमः,
ॐ हुताशनाय नमः,
ॐ उग्रतेजसे नमः,
ॐ महातेजसे नमः,
ॐ जन्याय नमः,
ॐ विजयकालविदे नमः,
ॐ ज्योतिषामयनाय नमः,
ॐ सिद्धये नमः,
ॐ सर्वविग्रहाय नमः,
ॐ शिखिने नमः,
ॐ मुण्डिने नमः,
ॐ जटिने नमः,
ॐ ज्वालिने नमः,
ॐ मूर्तिजाय नमः,
ॐ मूर्ध्दगाय नमः,
ॐ बलिने नमः,
ॐ वेणविने नमः,
ॐ पणविने नमः,
ॐ तालिने नमः,
ॐ खलिने नमः,

ॐ कालकंटकाय नमः,
ॐ नक्षत्रविग्रहमतये नमः,
ॐ गुणबुद्धये नमः,
ॐ लयाय नमः,
ॐ अगमाय नमः,
ॐ प्रजापतये नमः,
ॐ विश्वबाहवे नमः,
ॐ विभागाय नमः,
ॐ सर्वगाय नमः,
ॐ अमुखाय नमः,
ॐ विमोचनाय नमः
ॐ सुसरणाय नमः,
ॐ हिरण्यकवचोद्भाय नमः,
ॐ मेढ्रजाय नमः,
ॐ बलचारिणे नमः,
ॐ महीचारिणे नमः,
ॐ स्रुत्याय नमः,

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story