राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए क्या-क्या होगा लाभ।
26 अक्टूबर 2023 गुरुवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।
मेष- समस्याओं से चिंतित, पारिवारिक कष्ट, किसी से विश्वासघात की आशंका, वाद-विवाद से अशांति, स्वजनों से तनाव, वाहन से भय, दुर्घटना संभव ।
वृषभ- सामयिक कार्यों में सफलता, मित्रों के माध्यम से कठिनाइयों का समापन, प्रेम-मिलाप में रुचि, परोपकार की भावना जागृत, स्वाध्याय में रुझान।
मिथुन- किसी योजना की शुरुआत, उच्चाधिकारियों से सम्पर्क, लाभ का सुयोग, परिवार में आपसी सौहार्द, व्यक्तित्व का विकास, महत्वपूर्ण सफलता।
कर्क- व्यापारिकवातावरण मनोनुकूल, जिन्दगी में सुख के जरूरी साधन सुलभ, राजकीय पक्ष से सहयोग, घरेलू समस्याओं का समाधान, सफलता।
सिंह- ग्रहस्थिति अशुभ, व्यावसायिक पक्ष के प्रति असंतोष, सोचे हुए कार्य अधूरे, समस्याओं की अधिकता, मन दुविधामय, व्यक्ति विशेष से विश्वास की आशंका।
कन्या- विविध पक्षों में अनुकूलता, किसी पुराने विवाद का समापन, सुख-सुविधा में वृद्धि, शुभ भावनाओं का उदय, आत्मिक शांति, जनकल्याण में रुझान।
तुला- विचारित योजना फलीभूत, प्रगति का सुयोग, व्यापार में धन निवेश, नसम्पर्क से कुछेक मसले हल, मनोरंजन में रुचि, व्यक्तित्व विकास, यात्रा संतोषजनक ।
वृश्चिक- कार्य क्षमता में वृद्धि, मित्रों से अपेक्षित सहयोग, पारिवारिक वातावरण मनोनुकूल, आपसी सद्भाव, संतान पक्ष से चिंता कुछ कम, उत्साह में वृद्धि।
धनु- दिनमान प्रतिकूल, घरेलू कठिनाइयों से चिंता, मित्रों से मतभेद उपस्थित, इच्छित कार्यों में अड़चनें, आर्थिक प्रगति में व्यवधान, विवाद की आशंका।
मकर- मनोकामना पूर्ण होने की ओर, धन संचय में प्रवृत्ति, आमोद-प्रमोद के साधन सुलभ, पठन-पाठन में अभिरुचि, स्थान-परिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम |
कुम्भ- निराशा का समापन, व्यवसाय में धन निवेश, बौद्धिक क्षमता का विकास, इच्छानुकूल घटना घटित, विवादास्पद मसला सुलझने की ओर, वाहन सुख।
मीन- स्वास्थ्य सुधार पर, सद्विचारों का उदय, धर्म के प्रति आस्था, विरोधी हानि पहुँचाने की कोशिश में, भौतिक सुख, अधीनस्थ सहयोगी से सहयोग।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।