राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए क्या-क्या होगा लाभ।

vd
WhatsApp Channel Join Now

21 अक्टूबर 2023 शनिवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।

मेष- शुभ भावनाओं से आत्मिक शांति, उच्चाधिकारियों से सम्पर्क, रचनात्मक क्रिया-कलापों में रुचि, व्यक्तित्व का विकास, परोपकार की भावना जाग्रत। खुशी भी ।
वृषभ- समस्याओं से चिंतित, जीवन साथी से असहयोग, घरेलू सुख में दिक्कतें, पूँजी का प्रतिफल न मिलने से अशांति, मित्रों से तनाव, कर्ज से परेशान, वाहन से भय।
मिथुन- ग्रहयोग बेहतर, वाक्पटुता से संकल्पसिद्धि, निराशा का समापन पक्ष में, व्याव-सायिक उन्नति, प्रगति का मार्ग प्रशस्त, शुभ समाचार की प्राप्ति । धर्म-कर्म में रुचि
कर्क- परिस्थितियों में सुधार, अध्यात्म में आस्था, सुपरिचितों से विचार विमर्श, आपसी संबंधों में मधुरता, सामाजिक गतिविधियों में वृद्धि, मानसिक शांति, हर्ष भी ।

सिंह- अभिलाषा की पूर्ति का प्रयास, नवयोजना दृष्टिगत, समस्याओं के समाधान, पूँजी का प्रतिफल, सम्मानपरककृत्य सम्पन्न, भौतिक सुख के साधन सुलभ।
कन्या- दिन अशुभ, स्वास्थ्य में व्यवधान, धनागम में निराशा, आत्मीयजनों से कष्ट, परीक्षा प्रतियोगिता में असफलता, दाम्पत्य जीवन असंतोषजनक, अपव्यय भी।
तुला- ग्रहयोग संतोषजनक, नवसम्पर्क का सुयोग, व्यापारिक वातावरण मनोनुकूल, आपसी सम्बन्ध से कामयाबी, राजनैतिक कृत्यों में संलग्रता, विवाद का समापन पक्ष में ।
वृश्चिक -बुद्धि चातुर्य से संकल्पसिद्धि, आकस्मिक लाभ, स्वयं का निर्णय हितकर, धर्म के प्रति आस्था, वैवाहिक जीवन संतोषजनक, मनोरंजन में रुझान, लाभ का सुयोग।

धनु- आर्थिक प्रगति हेतु प्रयत्शील, किसी योजना में सम्मिलित होने का सुअवसर, राजनैतिक गतिविधियों की ओर अभिरुचि, कार्य क्षमता में वृद्धि, यात्रा सार्थक ।
मकर- निराशा की स्थिति, आपसी सम्बन्धों में कटुता, संकल्प सिद्धि में बाधा, नव समस्याएँ उत्पन्न, भाग्य में न्यूनता, प्रतिष्ठा पप आघात, असमंजस की स्थिति, मन अशान्त।
कुम्भ- योजना साकार होने की ओर,आपसी मनमुटाव का समापन, मित्रों से सहयोग, धनागम का अवसर, मनो-विनोद के सुअवसर प्राप्त, धार्मिक स्थलों की यात्रा।
मीन- चिरवांछित कार्य प्रगति पर, जल्दबाजी में लिया गया निर्णय लाभप्रद, विस्तार की योजना फलीभूत, सुख-सुविधा हेतु प्रयत्तशील, मनोरंजन के प्रति रुझान, खुशी भी।

Share this story