राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए क्या-क्या होगा लाभ।

CC

13 अक्टूबर 2023 शुक्रवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।

मेष- समय बेहतर, योजनाओं की पूर्ति, आत्मीयजनों से सुख, सामाजिक कार्यों में रुझान, धनागम का मार्ग प्रशस्त, आत्मिक शांति, धार्मिक स्थलों की यात्रा।
वृषभ- शुभ भावनाओं का उदय, व्यावसायिक क्षेत्र में नवपरिवर्तन, धार्मिक क्रियाकलापों में अभिरुचि, आनन्द की अनुभूति, हर्षोल्लास का वातावरण, बकाए धन की प्राप्ति।
मिथुन- उन्नति में व्यवधान, योजना की पूर्ति में अड़चनें, वैवाहिक जीवन असंतोषजनक, सुख के साधन में कमी, प्रतिष्ठा पर आघात, वाहन से दुर्घटना संभव, यात्रा से कष्ट ।
कर्क- अभीष्ट योजना संतोषजनक, किसी आयोजन में सम्मिलित होने का सुअवसर, निजी इच्छा की पूर्ति, शिक्षा के क्षेत्र में सफलता, स्थान परिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम ।

सिंह- समय आशा के अनुरूप, वैवाहिक जीवन में सुख-शांति का वातावरण, व्यापार में विस्तार की योजना फलीभूत, नवपरिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम उपस्थित।
कन्या- दिन बेहतर, आत्म संयम से कार्य सिद्धि, नवयोजना दृष्टिगत, श्रेष्ठजनों का सम्पर्क, विवादास्पद मसला सुलझने को, शिक्षा के क्षेत्र में सफलता, हर्ष भी।
तुला- उलझनों से निराशा, विरोधियों का वर्चस्व, मनोरंजन में अरुचि, आवागमन में प्रतिकूलता, अकारण भ्रमण, जिम्मेदारियों को निभाने में मुश्किलें उपस्थित।
वृश्चिक- परिस्थितियां भाग्य के अनुकूल, आकस्मिक लाभ का सुयोग, कर्ज की निवृत्ति का प्रयास, सामाजिक क्रियाकलापों में रुचि, विवाद का समापन, लाभ भी।

धनु- सामयिक कार्य प्रगति पर, आपसी सम्बन्धों में मधुरता, राजनीतिक क्रियाकलापों की ओर रुचि, धन सम्पत्ति विषयक मसला हल, विवाद का समापन।
मकर- दिन बेहतर, प्रतिष्ठित व्यक्तियों से सम्पर्क, नवयोजना के प्रति रुचि जागृत, लाभ का सुअवसर किसी आयोजन में सम्मिलित होने का सुअवसर, धर्म में आस्था।
कुम्भ- समस्याओं से मन अशान्त, आत्मविश्वास में कमी का अहसास, विरोधी हानि पहुँचाने की कोशिश में, व्यवहार में जरा सी लापरवाही नुकसानदायक, विवाद भी ।
मीन- ग्रहस्थिति भाग्य के पक्ष में, पूँजी का प्रतिफल प्राप्त, स्वविवेक से लिया गया निर्णय हितकर, धर्म में आस्था, दूर या समीप की यात्रा, वैवाहिक जीवन सुखमय।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story