राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए क्या-क्या होगा लाभ।

01 अक्टूबर 2023 रविवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।
मेष- साहसिक प्रयास, समझदारी से लिया गया निर्णय हितकर, परोपकार की भावना जागृत, उत्साह में वृद्धि, जिम्मेदारियों हेतु व्यय, जीवन में सुख-शांति।
वृषभ- निराशा की स्थिति, परिश्रम के बावजूद आंशिक सफलता, वैवाहिक जीवन में मतभेद, सहयोगियों से विवाद की आशंका, यात्रा में परेशानी।
मिथुन- आकस्मिक लाभ का सिलसिला, राजनैतिक कृत्यों की ओर अभिरुचि, शत्रु हानि पहुँचाने में असफल, जीवन साधी का सानिध्य, समस्याओं का समाधान।
कर्क- अभिलाषा की पूर्ति का सुयोग, पारिवारिक परेशानियों में कमी, परोपकार में प्रवृत्ति, विवाद सुलझने की ओर, प्रेम-संबंधों में अनुकूलता, आपसी सौहार्द।
सिंह- दिनचर्या व्यवस्थित, प्रियजनों से अपेक्षित सहयोग, व्यक्तित्व का विकास, संत समागम, मेल-मिलाप में रुचि, आपसी वैमनस्य में कमी, धर्म में आस्था।
कन्या- लाभ में कमी का एहसास, स्वयं की प्रतिभा का उपयोग करने से वंचित, शत्रु हानि पहुँचाने की कोशिश में, स्वजनों से मतभेद, यात्रा में परेशानी, अशांति।
तुला- निराशा का समापन, इच्छानुकूल घटनाएँ घटित, मंगल आयोजन सम्पन्न, विपरीत परिस्थितियों पर विजय, व्यापार में धन निवेश, कार्य क्षमता में वृद्धि।
वृश्चिक- कुछेक समस्याएँ सुलझने की ओर, स्वास्थ्य सुधार पर, परीक्षा में महत्वपूर्ण सफलता, धन संचय में प्रवृत्ति, सुसंदेश की प्राप्ति, सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि ।
धनु- योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु मित्रों से विचार-विमर्श, पारस्परिक संबंधों में प्रगाढ़ता, परिवार में सुख शांति का वातावरण, परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता।
मकर- कार्यों में असफलता, व्यापारिक हानि, शारीरिक सुख में बाधा, वैचारिक स्थिरता का अभाव, स्वजनों से तनाव, वाहन भय, चोट-चपेट की आशंका।
कुम्भ- स्वास्थ्य सुधार पर, मोनुकूल कार्य मेंअनुकूलता, व्यावसायिक सफलता का मार्ग प्रशस्त, उच्चाधिखारियों से सम्पर्क, धन संचय में प्रवृत्ति, चित्त प्रफुल्लित।
मीन- ग्रहस्थिति भाग्य के पक्ष में, कार्यों के प्रति प्रगति की दिशा में प्रयास सार्थक, परिवार में मंगल आयोजन सम्पन्न, राजनीतिक क्रियाकलापें से प्रतिष्ठा में वृद्धि ।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।