राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए क्या-क्या होगा लाभ।

30 सितंबर 2023 शनिवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।
मेष- समय असंतोषजनक, समस्याओं से उलझनें, निजीजनों से गलतफहमी, भाग्योन्नति में बाधा, तत्पश्चात् आरोग्य सुख, जीवन साथी का सहयोग।
वृषभ- भाग्य अनुकूल, आकस्मिक लाभ, आपसी सम्बन्ध मधुर, शेष समय प्रतिकूल, मानसिक तनाव, लाभ में कमी, यात्रा से हानि की आशंका ।
मिथुन- किसी योजना की पूर्ति हेतु प्रयत्तशील, परिवार में मांगलिक कृत्य सम्पन्न, मनोनुकूल कार्यों में अनुकूलता, मौज-मस्ती के निमित्त व्यय, यात्रा सार्थक ।
कर्क- बुद्धि-चातुर्य से संकल्प सिद्धि, आपसी वैमनस्यता का समापन, सामाजिक कृत्यों की ओर रुचि, आमोद-प्रमोद के साधन सुलभ, पारिवारिक सौहार्द, खुशी भी।
सिंह- प्रतिकूलता, आर्थिक पक्ष से असंतोष, आत्मीयजनों से वैमनस्यता, शेष समय बेहतर | मनोवांछित सफलता, ज्ञान-विज्ञान में रुचि।
कन्या- समय भाग्य के पक्ष में, राजनैतिक कृत्यों की ओर रुचि, मनोबल में वृद्धि, तदुपरंंत प्रतिकूलता, कार्यों में अवरोध, स्वास्थ्य में व्यतिक्रम।
तुला- पठन-पाठन की ओर अभिरुचि, विवादास्पद मसला पक्ष में सुलझने की ओर, इच्छित कार्यों में अनुकूलता, प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता, विरोधी पराभूत, मन में खुशी ।
वृश्चिक-कार्य-व्यवसाय में लाभ का सुअवसर, कठिनाइयों में कुछ कमी, सामाजिक कृत्यों की ओर रुझान, आपसी संबंधों में सामंजस्य, नव सम्पर्क का सुयोग, लाभ भी।
धनु- अव्यवस्थिती सामयिक कार्यों में प्रतिकूलता, मानसिक तनाव, शेष समय भाग्य के पक्ष में, व्यक्तिगत परेशानी में कमी, पारिवारिक सौहार्द।
मकर- शुभ, लाभ, स्वाध्याय की ओर रुचि, राजकीय पक्ष से सहयोग, तदुपरांत कठिनाइयाँ, आर्थिक हानि, व्यर्थ भ्रमण, जोखिम से नुकसान।
कुंभ- स्वास्थ्य सुधार पर, कार्य प्रगति पर, विवाद सुलझने की ओर, यात्रा सुखद, भाग्योदय का मार्ग प्रशस्त, पारिवारिक प्रसन्नता, नव सम्पर्क का सुयोग।
मीन- कार्य-व्यवसाय अर्थ पक्ष में अनुकूलता, आत्मिक शांति, यात्रा का सुपरिणाम, विवादस्पद मसला सुलझने की ओर, मित्रों से विचार विनिमय, मन प्रसन्न।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।