राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए क्या-क्या होगा लाभ।

xxx

25 सितंबर 2023 सोमवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।

मेष- निराशा का समापन, शुभ कार्यों में व्यय, मन प्रसन्न, व्यापारिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त, सामाजिक प्रतिष्ठा, अभिलाषा की पूर्ति, ज्ञान-विज्ञान में रझान।
वृषभ- इच्छित कार्यों में सफलता, अधीनस्थ सहयोगियों से अपेक्षित सहयोग, नवप्रयास सार्थक, धन संचय में प्रवृत्ति, पारस्परिक संबंधों में प्रगाढ़ता।
मिथुन- नवयोजना अधूरी, व्यापारिक हानि, जिम्मेदारियों को निभाने हेतु व्यय, आपसी मतभेद उजागर, गलतफहमी के शिकार, पठन-पाठन में अरुचि।
कर्क- दिनमान अनुकूल, जटिल समस्याओं का समाधान, उत्तरदायित्व की पूर्ति हेतु व्यय, वरिष्ठ जनों की सलाह मान्य, आर्थिक उन्नति का सुयोग।

सिंह- परिस्थितियाँ सुधार पर, मित्रों से विचार-विनियम, समस्या का समापन, लाभ का सुअवसर, परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण, शुभकृत्य सम्पादित।
कन्या- आरोग्य सुख, सद्विचारों का उदय, सुख शांति, मनोरंजन में रुझान, व्यापार में धन निवेश, धार्मिक क्रिया-कलापों में अभिरुचि, मान-सम्मान में वृद्धि ।
तुला- कार्यों में अड़चनें, आर्थिक प्रगति में व्यवधान, आत्मविश्वास में कमी, व्यक्ति विशेष से विश्वासघात की आशंका, इच्छा की पूर्ति में बाधा, आकस्मिक व्यय ।
वृश्चिक- अभीष्ट सिद्धि का प्रयास सार्थक, नवीनयोजना में रुचि जागृत, स्थान परिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम, दाम्पत्य जीवन में मधुरता, शिक्षा में सफलता।

धनु-  भाग्योन्नति के नवीन आयाम, परिश्रम के अनुरूप सफलता, कठिनाइयों में कमी का एहसास, दूसरों के आश्वासनों से राहत, धन संचय की ओरे प्रवृत्ति।
मकर- कार्यों में सफलता, आरोग्य सुख में उपस्थित व्यवधान समाप्त, आपसी सौहार्द, मनो-विनोद के सुअवसर प्राप्त, धार्मिक क्रिया-कलापों में रुचि।
कुम्भ- दिनचर्या अव्यवस्थित, बौद्धिक क्षमता का हास, आय में न्यूनता, सदस्यों से गलतफहमी के शिकार, सुख में दिक्कतें, शत्रु सक्रिय, व्यर्थ का भाग दौड।
मीन- आरोग्यसुख में वृद्धि, महत्वपूर्ण योजनाएँ फली भूत, सम्मानपरक कृत्य सम्पन्न, राजकीय पक्ष से सहयोग, भोग-विलास में रुझान, अध्यवसाय में रुझान।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story