राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए क्या-क्या होगा लाभ।

dd

24 सितंबर 2023 रविवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।

मेष- कार्य-व्यवसाय में अनुकूलता, आरोग्य सुख, आमोद-प्रमोद के साधन सुलभ, श्रेष्ठजनों से सम्पर्क, राजनैतिक क्रियाकलापों में अभिरुचि, संत समागम से खुशी ।
वृषभ- कार्यों में उदासीनता, एकाग्रता का अभाव, व्यर्थ की भागदौड़, शेष समय में नवयोजना प्रगति पर, विनियोजित धन का प्रतिफल प्राप्त।
मिथुन- पुरुषार्थ से कार्य सिद्धि, व्यापार में नवपरिवर्तन, चित्त प्रसन्न, शेष समय में संकल्प सिद्धि का प्रयास असफल, शत्रु सक्रिय से हानि।
कर्क- आत्मविश्वास से कार्यों में प्रगति, व्यक्तिगत समस्या का समाधान, शुभ-भावना का उदय, भोग-विलासिता में रुझान, पारस्परिक सम्बन्धों में प्रगाढ़ता, मन प्रसन्न ।

सिंह- समय भाग्य के पक्ष में, व्यावसायिक क्षेत्र में प्रगति का मार्ग प्रशस्त, आय के नवीन स्रोत उपलब्ध, राजकीय पक्ष से लाभान्वित, मनोरंजन की ओर रुझान, हर्ष भी।
कन्या- कठिनाइयाँ, स्वास्थ्य में शिथिलता, मानसिक अशांति, शेष समय में भाग्योदय का मार्ग प्रशस्त, शत्रु परास्त, दाम्पत्य जीवन मधुर, खुशी का माहौल।
तुला- सफलता, कठिनाइयों में कमी, स्वाध्याय में रुचि, शेष समय में स्वजनों से अनबन की आशंका, विरोधी सक्रिय, व्यय की अधिकता।
वृश्चिक- कार्यों में संतोषजनक सफलता, स्थान परिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम, यश-मान-प्रतिष्ठापरक कृत्य सम्पन्न, राजनैतिक क्रियाकलापों में संलग्रता, मानसिक शांति ।

धनु- अधूरे या नवकार्यों में प्रगति हेतु मित्रों से विचार-विमर्श, परोपकार में रुझान, जीवन साथी में सामंजस्य, रचनात्मक क्रिया-कलापों में अभिरुचि, मन प्रसन्न।
मकर- प्रतिकूलता, व्यय की अधिकता, यात्रा में अस॒विधा, शेष समय में व्यक्तित्व का विकास, व्यापार में धन निवेश, मौज-मस्ती के निमित्त व्यय ।
कुम्भ- अनुकूलता, मान-सम्मान में वृद्धि, वैमनस्यता का समापन, तदनन्तर समस्याएँ प्रभावी, पारिवारिक कष्ट, मित्रों से मनमुटाव, एकाग्रता भंग।
मीन- लाभार्जन का मार्ग प्रशस्त, पराक्रम से कार्य व्यवसाय में अनुकूलता, प्रतिष्ठापरक कृत्य सम्पन्न, प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता, विवाद की निवृत्ति, यश-मान-सम्मान में वृद्धि ।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story