राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए क्या-क्या होगा लाभ।

ddd

31 अगस्त 2023 गुरुवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।

मेष- चिरवांछित कार्य बनने से प्रसन्नता, शत्रु हानि पहुँचाने में विफल, आत्मिक शांति, यात्रा का प्रसंग, परीक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सफलता, बुद्धि का विकास।
वृषभ- स्वास्थ्य सुधार पर, सोचे हुए कार्य पूर्णता की ओर, उच्चाधिकारियों से सम्पर्क, मित्रों से सहयोग, धन संचय की ओर प्रवृत्ति, स्थान परिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम ।
मिथुन- व्यापारिक प्रगति, व्यक्तिगत समस्याएं सुलझने की ओर, वैमनस्यता का समापन, दाम्पत्य जीवन मधुर, उल्लासमय वातावरण, विवाद का समापन पक्ष में, लाभ भी।
कर्क- दैनिक कार्यों के प्रति उदासीनता, योजना अधूरी, जल्दबाजी में लिया गया निर्णय हानिकारक, बढ़ते हुए खर्च से परेशान, पठन-पाठन से अरुचि, वाहन से भय ।

सिंह- प्रतिकूल परिस्थितियों पर विजय, कार्य-व्यवसाय में विस्तार, भाग्योदय का मार्ग प्रशस्त, आय के नवीन स्नोत उपस्थित, जनकल्याण की भावना जागृत, यात्रा सकुशल।
कन्या- योजना साकार होने को, बकाए धन की प्राप्ति, नवीन योजना के प्रति रुचि जागृत, वैवाहिक जीवन सुखमय, आपसी गलतफहमियां दूर होने को, नवसम्पर्क से लाभ।
तुला- शारीरक सुख की प्राप्ति, परिस्थितियों में क्रमिक सुधार, समझदारी से लिया गया निर्णय हितकर, भोग-विलासिता में रुझान, सुसमाचार की प्राप्ति, पारिवारिक खुशी ।
वृश्चिक- कार्यों में गतिरोध, व्यक्ति विशेष से विश्वासघात की आशंका, जीवन साथी से सहयोग, आय की तुलना में व्यय अधिक, पठन-पाठन में अरुचि, विवाद भी।

धनु-  सामयिक सिद्धि का प्रयास, व्यापारिक वातावरण मनोनुकूल, नवउत्तरदायित्व का निर्वाह, निजी जिन्दगी में महत्वपूर्ण घटना घटित, धन संचय की ओर प्रवृत्ति।
मकर- कार्यों में उन्‍ति का सुअवसर, व्यावसायिक क्षेत्र में नवपरिवर्तन, किसी आयोजन में सम्मिलित होने का सुयोग, आमोद-प्रमोद के साधन सुलभ, प्रसन्‍नता भी।
कुम्भ- बुद्धि-चातुर्य से संकल्प-सिद्धि, स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार, साहसिक प्रयास प्रगति पर, रचनात्मक क्रियाकलापों में रुचि, व्यावसायिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त।
मीन- समय असंतोषजनक, मनोबल में कमी, व्यापारिक क्षति, उन्नति में बाधा, दूसरों के झूठे आश्वासनों से कष्ट, सहयोगियों से असहयोग, प्रेम सम्बन्धों में प्रतिकूलता।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story