राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए क्या-क्या होगा लाभ।

xxx

13 अगस्त 2023 रविवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।

मेष- निराशा का समापन, नवउत्तरदायित्व का निर्वाह, मित्रों एवं परिजनों के माध्यम से बकाए रकम की प्राप्ति, प्रतिष्ठा में वृद्धि, यात्रा संतोषजनक ।
वृषभ- विनियोजित धन का प्रतिफल आशानुकूल, जल्दबाजी में लिया गया निर्णय हितकर, सोचे हुए कार्य पूर्ण, शिक्षा में सफलता, शत्रु हानि पहुँचाने में विफल ।
मिथुन- शारीरिक-मानसिक कष्ट में कमी, सुख के साधन, कुछेक समस्याओं का समाधान, जनकल्याणकारी भावना, श्रेष्ठजनों के सम्पर्क से अपेक्षित सहयोग।
कर्क- आशा की पूर्ति में बाधाएँ उत्पन्न, मित्रों से मममुटाव, भौतिक सुख में न्यूनता, लाभ में कमी, शंका-कुशंका से मतभेद, इच्छित पद की प्राप्ति में व्यवधान।

सिंह- समय भाग्य के पक्ष में, आत्मिशक्ति से कार्यों में सफलता, धार्मिक-क्रियाकलापों की ओर अभिरुचि, पारिवारिक दायित्व की पूर्ति, वरिष्ठजनों की सलाह मान्य ।
कन्या- अधूरे कार्य बनने कौ ओर, व्यावसायिक पक्ष में उन्नति, मौज-मस्ती के निमित्त व्यय, जिन्दगी के लिए सुख के साधन उपलब्ध, इच्छित पद की प्राप्ति।
तुला- दिनशुभ, अभिलाषा की पूर्ति, वैमनस्यता का समापन, मनोरंजन की ओर प्रवृत्ति, आकस्मिक लाभ, मित्रों की गतिविधियों से राहत, आध्यात्म के प्रति रुचि।
वृश्चिक- बहप्रतीक्षित कार्यों में व्यवधान, स्वयं का निर्णय हानिकारक, क्रोध की अधिकता, भौतिक सुख में न्यूनता, अधीनस्थ सहयोगीजन से तनाव, कष्ट भी।

धनु- आर्थिक व्यावसायिक पक्ष में उन्नति, स्वजनों से विचार-विमर्श, वरिष्ठजनों की सलाह मान्य, शिक्षा में सफलता, कर्ज की निवृत्ति, शांति भी।
मकर- विचाराधीन योजना को मूर्तरूप में परिणित, व्यक्तित्व का विकास, कठिनाइयों का निवारण, व्यावसायिक क्षेत्र में परिवर्तन, सामाजिक प्रत्तिष्ठा में वृद्धि ।
कुम्भ- ग्रहस्थिति भाग्य के पक्ष में, आत्मविश्वास से महत्वपूर्ण सफलता, पठन-पाठन में रुचि, किसी आयोजन में सम्मिलित होने का सुअवसर प्राप्त।
मीन- समय भाग्य के विपरीत, आर्थिक लेन-देन में जल्दीबाजी से नुकसान, लाभार्जन का मार्ग अवरुद्ध, राजकीय पक्ष से कष्ट, प्रतिभा का सदुपयोग करने से वंचित ।

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story