Choti Diwali 2025: आज है छोटी दिवाली, शाम को जलाएं कितने दीपक, कहां-कहां रखें?

WhatsApp Channel Join Now

धनतेरस के अगले दिन छोटी दिवाली मनाई जाती है. आज देशभर में छोटी दिवाली मनाई जा रही है. इस दिन भगवान हनुमान और मां काली की पूजा का विशेष महत्व होता है. धर्म शास्त्रों में बताया गया है कि इस दिन यमराज की पूजा भी की जाती है. छोटी दिवाली पर घरों में दीपक जलाएं जलाए जाते हैं. शाम के समय मां लक्ष्मी की पूजा होती है. आइए जानते हैं कि दिवाली पर कितने दीपक जलाने चाहिए और इन्हें कहां-कहां रखना चाहिए?

Choti Diwali 2025: आज है छोटी दिवाली, जानें रूप चौदस का पूजन मुहूर्त और  पौराणिक महत्व - choti diwali 2025 know pujan muhurat of narak chaturdashi &  mythological katha behind it tvisg - AajTak
छोटी दिवाली पूजा मुहूर्त 
इस साल कार्तिक मास की चतुर्दशी तिथि का प्रारम्भ 19 अक्टूबर 2025 की दोपहर 01बजकर 51 बजे होने वाला है. इस तिथि का समापन 20 अक्टूबर 2025 की दोपहर 03 बजकर 44 मिनट पर होगा. अभ्यंग स्नान का समय सुबह 5:12 से सुबह 6:25 तक रहा. पूजा का समय शाम 5:47 मिनट से शुरू होगा. छोटी दिवाली की पूजा सूर्यास्त के बाद ही की जाती है. ऐसे में शाम 6 बजे के बाद से 9 बजे तक पूजा की जा सकती है.

Choti Diwali 2025 ko kitne diye jalaye jate hain narak chaturdashi ko kis  disha mein deepak jalaye deepdaan muhurat आज छोटी दिवाली को कितने और किस  दिशा में जलाएं दीपक? जानें नरक
छोटी दिवाली पर कितने दीपक जलाएं?
छोटी दिवाली के दिन 14 दीपक जलाने का बहुत महत्व माना जाता है. इस दिन जलाए हर दीपक को एक विशेष स्थान पर रखना चाहिए. छोटी दिवाली पर श्रद्धा के अनुसार कितने भी दीपक जलाए जा सकते हैं, लेकिन ये कोशिश करनी चाहिए जो दीपक इस दिन जलाए जा रहे हों, उसकी संख्या कम से कम 14 हो. यानी इस दिन 14 से कम दीपक नहीं जलाने चाहिए.

छोटी दिवाली पर कहां- कहां रखना रखें दीपक?
एक यमराज के लिए जलाए दीपक को दक्षिण दिशा में रखना चाहिए. दूसरा दीपक मां काली के लिए जलाना चाहिए. तीसरा दीपक भगवान श्री कृष्ण के लिए जलाना चाहिए. चौथा दीपक घर के मुख्य द्वार पर रखना चाहिए. पांचवा दीपक घर की पूर्व दिशा में रखना चाहिए. छठवां दीपक घर की रसोई में रखना चाहिए. सातवां दीपक घर की छत पर रखना चाहिए. आठवां दीपक तुलसी के पास रखना चाहिए. नवां दीपक घर की बालकॉनी या घर की सीढ़ियों के पास रखना चाहिए. अन्य दीपक घर के इष्ट देव और अन्य देवी-देवताओं के नाम जलाया जाना चाहिए.

Share this story